सागरिका

टीम इंडिया के पूर्व तेज़ गेंद जहीर खान इन दिनों अपनी वाइफ सागरिका घाटगे संग ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मना रहे हैं. हाल ही में जहीर की पत्नी सागरिका घाटगे ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इस्म्के साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ट्रिप के कुछ वीडियोज भी शेयर किए हैं. दोनों ने ही अपनी ट्रिप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. शादी के बाद से जहीर खान पत्नी सागरिका के साथ काफी छुट्टियां मनाते दिखाई देते हैं. आए दिन ही दोनों नई-नई ट्रिप की खूबसूरत यादें साझा करते रहते हैं.
11इस दौरान सागरिका ने अपने फैंस के लिए टूर की ताजा तस्वीरें भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. क्रिकेटर जहीर खान सूट में डेशिंग लग रहे हैं वहीं लेदर की जैकेट और जींस में सागरिका बेहद खूबसूर लग रही हैं. अभिनेत्री सागरिका की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.

दिलचस्प बात ये है कि हाल ही में टूर की एक तस्वीर में एक्ट्रेस सागरिका जानवर को पानी पिलाती नजर आईं थीं. उनके इस मानवीय अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया था. दोनों की इस तस्वीर में आप उनके रोमांटिक अंदाज को देख सकते हैं. शादी के बाद दोनों का प्यार और अदाएं और परवान चढ़ गई हैं

स्स्स्स्स्स्स्सीईईईईईइस बीच आपको याद दिला दें कि एक्ट्रेस सागरिका घाटगे की शादी भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जहीर खान के साथ पिछले साल नवंबर में हुई थी. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों सर्दी का मौसम है, यही वजह है कि सागरिका विंटर ड्रेस में नजर आ रही हैं

दोनों ने नवंबर 2017 में कोर्ट मैरिज की थी. ‘चक दे गर्ल’ के नाम से फेमस हुई सागरिका को पहचान फिल्म ‘चक दे इंडिया’ फिल्म के बाद मिली. बॉलीवुड के अलावा सागरिका छोटे पर्दे पर फेयर फैक्टर, खतरों के खिलाड़ी सीजन 6 में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा अब तक सागिरका ने 5 हिंदी, एक मराठी और एक पंजाबी फिल्म में काम कर चुकी हैं.

Anurag Singh

लिखने, पढ़ने, सिखने का कीड़ा. Journalist, Writer, Blogger,

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *