ILT20: यूसुफ पठान के इस दांव ने तोड़ा अंबानी का सपना, शर्मनाक हार के बाद T20 लीग से बाहर हुई मुंबई इंडियंस

Published - 06 Feb 2023, 08:41 AM

ILT20: यूसुफ पठान के इस दांव ने तोड़ा अंबानी का सपना, शर्मनाक हार के बाद T20 लीग से बाहर हुई मुंबई इं...

इंटरनेशनल लीग टी20 का रोमांच मैच दर मैच अपने चरम पर बढ़ता जा रहा है। बीते रविवार यानी 5 फरवरी को एमआई एमिरेट्स और दुबई कैपिटल्स के बीच लीग का 29वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में युसुफ पठान (Yusuf Pathan) की अगुवाई वाली टीम ने मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाईजी टीम को सात विकेट से करारी शिकस्त थमाई। इस टीम को रौदने में दुबई के दोनो ऑलराउंडर खिलाड़ी सिंकदर रजा और श्रीलंकाई टीम के कप्तान डसुन शानाका ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मुंबई इंडियंस ने बनाए 164 रन

Nicholas Pooran powers one through the on side, Dubai Capitals vs MI Emirates, ILT20, Dubai, February 5, 2023

दिल्ली कैपिटल्स फेंचाईजी टीम के नए कप्तान यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस के कप्तान निकोलस पूरन को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। जो कि काफी हद तक किफायदी साबित हुआ। पूरन एंड कम्पनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दुबई के सामने 165 रनो का लक्ष्य रखा। एमआई की तरफ से सबसे ज्यादा 41 रन पूरन और 31-31 रन मोहम्मद वसीम और मौसली के बल्ले से निकले। इसके अलावा सबसे ज्यादा 3 विकेट जैक बॉल और 2 विकेट एडम जेम्पा ने लिए।

रजा और शनाका के आतिशी पारी की बदौलत मिली जीत

ILT20: यूसुफ पठान ने पहले मैच में ही कैपिटल्स को दिलाई जीत, दशुन शनाका-सिकंदर रजा के अर्धशतक से हारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) की टीम बेहद शानदार हुई। लेकिन, इस मैच में पूर्व कप्तान रॉवमैन पॉवेल अपने बल्ले से करिश्मा करने में नाकाम रहे है। वह शून्य के स्कोर पर पवेलियन में जाकर बेठे। इसके बाद मैदान पर आए सिकंदर रजा और दसुन शानाका के बल्ले से आतिशबाजी देखने को मिली। दोनों धुआधार हरफनमौला खिलाड़ियों ने मुंबई के गेंदबाजो की जमकर कुटाई की।

इस दौरान दोनो ही बल्लेबाजो ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। शनाका ने 36 गेंदो में 58 रन बनाए। उनकी पारी में 5 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले। इसके अलावा रजा ने भी इतनी गेंदो का सामना करते हुए 56 रनों की अहम पारी खेली। उनकी पारी में 4 चौके और इतने छक्के शामिल रहे।

इस दौरान दोनो के बीच मैच जिताऊ 122 रनों की शतकीय साझेदारी हुई। दुबई ने यह मुकाबला आसानी से 18.1 ओवर में 7 विकेट से जीता। इस जीत के साथ दुबई अंक तालिका में दूसरे पायदान पर विराजमान हो गई है और मुंबई की टीम तीसरे पर खिसक गई है।

Tagged:

Sikandar Raza Yusuf Pathan MI Emirates ILT20 Dubai Capitals dasun shanaka
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.