फिर आया अय्यर नाम का तूफान, तोड़ा 21 साल पुराना सचिन का रिकॉर्ड
Published - 27 Oct 2017, 07:56 PM

भारतीय क्रिकेट इतिहास में समय के साथ-साथ एक से बढ़कर एक युवा खिलाड़ी अपनी दस्तक दे रहा है जो भारतीय क्रिकेट का भविष्य के लिए अपनी दावेदारी को पुख्ता कर रहा है। भारतीय युवा खिलाड़ी मैदान में अपने प्रदर्शन से जबरदस्त प्रभावित करने में लगे हुए हैं ष इसी तरह का एक नाम है मुंबई के श्रेयस अय्यर.... युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पिछले एक साल से तो जबरदस्त प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं।
रणजी के रण में भी श्रेयस अय्यर का धमाल जारी
श्रेयस अय्यर घरेलु क्रिकेट और साथ ही भारत ए के लिए अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी में भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। श्रेयस अय्यर ने तमिलनाडू के खिलाफ खेले गए मैच में जबरदस्त पारी खेलते हुए केवल 124 गेंदो में ही 138 रन बना डाले। श्रेयस अय्यर दुर्भाग्यवश इस स्कोर पर रन आउट हो गए।
एक पारी में 9 छक्के लगाकर की मास्टर-ब्लास्टर सचिन की बराबरी
श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी के तीसरे राउंड में तमिलनाडू के खिलाफ मुंबई के ही बान्द्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स मैदान में खेले गए मैच में जबरदस्त शतक लगाया। श्रेयस अय्यर ने अपनी इस 138 रनों की पारी के दौरान 9 छक्कें लगाए।
श्रेयस अय्यर ने इस तरह से रणजी क्रिकेट इतिहास में मुंबई के लिए एक पारी में 9 छक्के लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज बल्लेबाज की बराबरी कर ली है।
मुंबई के लिए रणजी इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड शास्त्री के नाम
श्रेयस अय्यर के लिए सचिन तेंदुलकर की बराबरी करना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। श्रेयस अय्यर ने अपनी इस पारी में 9 छक्के जड़े। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने भी रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए एक पारी में 9 छक्के लगाने का कारनामा किया है।
सचिन तेंदुलकर ने 1996 में रणजी ट्रॉफी के दौरान एक पारी में 9 छक्के लगाए थे। वहीं मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रवि शास्त्री के नाम हैं जिन्होनें 1985 में बडौदा के खिलाफ 13 छक्के लगाए थे। इस दौरान रवि शास्त्री ने 123 गेदों में ही 200 रनों की पारी खेली थी। इसी मैच में रवि शास्त्री ने गेंदबाज तिलकराज के ओवर में 6 गेंदो में 6 छक्के लगाए थे।
Tagged:
Ranji trophy shreyas iyer india cricket team