यशस्वी जायसवाल की सफलता से हुई दिनेश कार्तिक को जलन, बोले- टीम इंडिया में नहीं मिलना चाहिए डेब्यू

Published - 25 May 2023, 03:18 PM

यशस्वी जायसवाल की सफलता से हुई दिनेश कार्तिक को जलन, बोले- टीम इंडिया में नहीं मिलना चाहिए डेब्यू

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में जिस युवा खिलाड़ी ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा वो हैं राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल. 14 मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 625 रन बनाने वाले जायसवाल एक सीजन में इतने रन बनाने वाले पहले अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी हैं. जायसवाल ने इस सीजन में IPL इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक (13 गेंदों पर) भी जड़ा. तूफानी बल्लेबाजी वीरेंद्र सहवाग सहित तमाम पूर्व क्रिकेटरों का दिल जीतने वाले यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग की जा रही है. अब जायसवाल को लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बड़ा बयान दिया है.

दिनेश कार्तिक की जायसवाल पर राय

Dinesh Karthik

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को टीम इंडिया में वनडे फॉर्मेट में शामिल करने पर अपनी राय रखते हुए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा, 'यशस्वी जायसवाल अभी युवा हैं उन्हें तत्काल भारतीय वनडे टीम में शामिल नहीं करना चाहिए. भारतीय टीम को इस साल वनडे विश्व कप खेलना है जिसके पहले ही कुछ ही वनडे टीम इंडिया को खेलने हैं ऐसे में रोहित शर्मा और गिल के होते हुए जायसवाल की जगह नहीं बनती है. हां विश्व कप के बाद उन्हें वनडे टीम में शामिल करने पर सोचा जा सकता है.'

टी 20 पर क्या बोले दिनेश कार्तिक?

Yashasvi Jaiswal

जहां दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने यशस्वी को वनडे टीम में शामिल करने पर नाराजगी जताई वहीं टी 20 में उन्हे शामिल करने पर समर्थन भी दिया. दिनेश कार्तिक ने कहा कि, 'जायसवाल को निश्चित ही टी 20 फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जाना चाहिए और अगले विश्व कप के लिए तैयार किया जाना चाहिए.'

कोच ने की थी तारीफ

yashasvi jaiswal

हाल ही में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के बचपन के कोच ज्वाला सिंह ने भी जायसवाल के टीम इंडिया में शामिल होने पर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था, जायसवाल एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ साथ एक उपयोगी गेंदबाज भी हैं और अगर उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलता है तो वे भविष्य में एक बेहतर ऑलराउंडर भी बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें- “MI को ऐसा कप्तान नहीं मिलेगा..,” लखनऊ पर मुंबई की जीत के बाद रोहित शर्मा के मुरीद हुए इरफान पठान, कही दिल की बात

Tagged:

दिनेश कार्तिक Dinesh Karthik यशस्वी जायसवाल yashasvi jaiswal team india टीम इंडिया
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.