ऑक्शन से पहले Yash Dhull को इस टीम में मिली जगह, जलवे बिखेरने के लिए तैयार अंडर-19 कैप्टन

Published - 10 Feb 2022, 01:50 PM

yash dhull

अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम इंडिया के कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. हाल ही में भारत को 5वीं बार चैंपियन का खिताब दिलाने वाले इस बल्लेबाज को रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली से बुलावा आया है. तो वहीं भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. यश ढुल (Yash Dhull) और ईशांत को लेकर क्या है नई अपडेट इस बारे में भी आपको बता देते हैं.

रणजी ट्रॉफी में शामिल हुए अंडर-19 टीम का कप्तान

Yash Dhull Named In Delhi Ranji Trophy Squad

दरअसल बुद्धवार को दिल्ली की रणजी टीम में अंडर-19 क्रिकेट का हिस्सा रहे टीम इंडिया के कप्तान को शामिल कर लिया गया है. 17 फरवरी से इस टूर्नामेंट का आगाज हो रहा है. इसी के साथ ही खबर ये भी आई है कि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. भारतीय टीम की सीमित ओवरों की कमिटमेंट्स के चलते युवा बल्लेबाज अंडर-19 स्तर पर लाल बॉल से होने वाली घरेलू खेलों में हिस्सा नहीं ले पाए थे.

ऐसे में प्रथम श्रेणी के इन मुकाबलों में यश ढुल (Yash Dhull) को कई कड़ी चुनौतियों से जूझते हुए देखा जा सकता है. इस बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली एवं जिला संघ क्रिकेट (डीडीसीए) के अधिकारी ने बताया कि उन्होंने अभी तक सफेद गेंद से ही भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. उनका आत्मविश्वास काफी ऊंचा है और हम चाहते हैं कि वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट का भी अनुभव लें.

ईशांत ने खुद को रणजी ट्रॉफी के लिए बताया अनुउपलब्ध

 Ishant Sharma Makes Himself Unavailable For Ranji Trophy Selection

वहीं भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज ईशात ने डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली से बातचीत करते हुए अपने आप को चयन के लिए अनुपलब्ध बताया है. आपको बता दें कि दिल्ली टीम की कप्तानी की कमान गेंदबाज प्रदीप सांगवान को दी गई है. वहीं यश ढुल (Yash Dhull) की बात करें तो रणजी ट्रॉफी के लिए वो जल्द ही गुवाहाटी पहुंचेंगे और 5 दिन के लिए क्वारंटीन प्रक्रिया को पूरा करेंगे.

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा यदि रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलते हैं तो श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया में उनका चयन अब लगभग मुश्किल हो जाएगा. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी ईशांत को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 105 टेस्ट मैच खेलते हुए कुल 311 विकेट झटके हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से वो अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.

Tagged:

ishant sharma yash dhull Ranji trophy
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.