WPL Auction 2023: पाकिस्तान को कूटने वाली जेमिमा रोड्रिग्स की ऑक्शन में चमकी किमस्त, इस टीम ने खजाना लुटा कर जोड़ा अपने साथ

Published - 13 Feb 2023, 10:44 AM

Jemimah Rodrigues - WPL 2023 Auction

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 (Women's Premier League 2023) के लिए ऑक्शन के लिए काफी लंबे समय से इंतजा किया जा रहा था. लेकिन फैंस का यह इंतजार अब खत्म हो चुका हैं. क्योंकि WPL Auction 2023 के लिए आज यानी सोमवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर नीलामी की जा रही है. डब्ल्यूपीएल के लिए ऑक्शन की तैयारियां लगभग पूरी हो गईं हैं.

विमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी में जैसे ही भारतीय महिला क्रिकेट की विस्फोटक बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिक्स (Jemimah Rodrigues) का नाम सामने आया तो सभी फ्रेचाइजियों ने बढ़ चढ़कर बोली लगाई, लेकिन अंत में दिल्ली कैपिटल्स टीम ने 2.20 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. जबकि उन्होंने अपना बेस प्राइज 50 लाख रखा था.

WPL Auction 2023 में जेमिमा को इस टीम ने खरीदा

jemi t20

भारतीय महिला टीम की दिग्गज खिलाड़ी जेमिमा रोड्रग्स (Jemimah Rodrigues) विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जानी जाती है. उन्होंने अपनी तूफानी पारियों से टीम इंडिया को कई अहम मौको पर जीत दिलाई है. उनका हालिया फॉर्म काफी शानदार है. उन्होंने साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीताऊ नाबाद 53 रनों की पारी खेली.

यही कारण हैं विमेंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL Auction 2023) की सभी टीमों ने उन पर बढ़ चढकर बोली लगाई. लेकिन दिल्ली टीम ने 2.20 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. अब वह इस टीम के साथ जुड़कर मैदान पर रनों की बौछार करती हुईं नजर आएंगी.

टी20 प्रारूम में शानदार रहा हैं प्रदर्शन

jemimah rodrigues Interview

जेमिमा रोड्रग्स (Jemimah Rodrigues) टीम इंडिया की काफी अनुभवी खिलाड़ी है. जिन्हें टी20 प्रारूर में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माना जाता है. क्योंकि उन्हें आक्रामक बल्लेबाजी करना काफी पसंद है. वह पहली गेंद से ही बड़े प्रहार करना शुरू कर देती है.

वहीं उनके टी20 प्रदर्शन की बात करें को उन्होंने अभी 76 टी20 मुकाबले खेले है. जिसमें 66 पारियों में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 1668 रन बनाए है. जिसमें वह 10 बार पचास का आंकड़ा छूने में सफल रही है. ऐसे में जेमिमा अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर विमेंस प्रीमियर लीग में काफी प्रभावशाली साबित हो सकती है.

इस टीम ने खरीदा: दिल्ली कैपिटल्स

नीलामी में मिली इतने करोड़: 2.20 करोड़

बेस प्राइज: 50 लाख

यह भी पढ़े: BBL 2023: एश्टन टर्नर की तूफ़ानी पारी ने ब्रिसबेन के जबड़े से छीनी जीत, पर्थ स्कोरचर्स ने 5वीं बार जीता खिताब

Tagged:

Women's Premier League 2023 WPL Auction 2023 Jemimah Rodrigues
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.