Cricket Stalwarts Congratulate U19 women Team India

29 जनवरी की तारीख भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास के पन्नों पर सुनहरे अल्फ़ाज़ों में लिखी जा चुकी है, क्योंकि इसी दिन वुमेंस टीम (Women Team India) ने फाइनल मैच में विपक्षी टीम के परखच्चे उड़ा अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2023 का खिताब पर कब्जा जमा लिया। शेफाली वर्मा की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से कड़ी शिकस्त दी है। विदेशी सरजमीं पर भारतीय खिलाड़ियों ने अपने देश को गौरवान्वित किया है। वहीं, इस धमाकेदार जीत पर भारत की बेटियों को जमकर बधाइयां मिल रही है।

Women Team India ने जीता वर्ल्ड कप

Indian Women's Team U-19

दरअसल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 29 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अंडर-19 टी20 विश्व कप 2023 फाइनल मैच में 7 विकेट से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा जमा लिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम 17.1 ओवर में 68 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने 7 विकेट और 36 गेंदों के साथ 14 ओवर में ही इस टारगेट को हासिल कर लिया है।

लिहाजा टीम ने अंडर-19 विश्वकप के पहले सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, इस धमाकेदार जीत के बाद भारत की बेटियों की चारों तरफ जमकर वाहवाही हो रही है। इसी बीच उन्हें कई बड़े-बड़े दिग्गजों ने इस जीत के लिए शुभकामनाएं दी। पीएम नरेंद्र मोदी, जय शाह, अमित शाह समेत भारतीय पुरुष और महिला टीम के खिलाड़ियों ने भी अंडर-19 टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया।

Indian Women’s Team U-19 की जीत पर इन दिग्गजों ने दी बधाई