cricket india v england 5th test d5 5a76f38e cf40 11e6 840e 04a97aefc7ba 2

बाइबिल ऑफ़ क्रिकेट कही जाने वाली स्पोर्ट्स साइट विजडन ने साल 2020 की बेस्ट टेस्ट इलेवन टीम चुनी है, लेकिन इसमें हैरानी की बात यह रही है कि इस बेस्ट टेस्ट इलेवन में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिल पाई है, जो निश्चित रूप से भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर नहीं है.

ओपनिंग क्रम में शान मसूद और डोमिनिक सिबले को मिली जगह

Shan Masood ICC 1200

विजडन द्वारा चुनी गई इस टेस्ट इलेवन टीम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के 3-3 खिलाड़ियों को जगह मिली है. वहीं ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के 2-2 खिलाड़ी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. वहीं साउथ अफ्रीका के 1 खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है.

विजडन ने अपनी इस टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी पाकिस्तान के शान मसूद और इंग्लैंड के डोमिनिक सिबले को दी है.

केन विलियमसन को चुना गया कप्तान

विलियमसन

विजडन ने अपनी इस टीम का कप्तान केन विलियमसन को चुना है. साथ ही उन्हें नंबर-3 पर खेलने की जिम्मेदारी भी दी गई है. मार्नस लाबुशेन और बाबर आजम को भी मध्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई है.

साथ ही नंबर-6 पर विजडन ने इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का चयन किया है. वहीं विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक को दी गई है.

इन गेंदबाजों पर जताया गया भरोसा

Stuart Broad of England celebrates taking the wicket
Pic credit : Getty images

विजडन ने अपनी इस टीम की गेंदबाजी के लिए न्यूजीलैंड के कायली जेमिंसन और टीम साउदी को चुना है. साथ ही इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड को भी इस टीम में जगह दी गई है और साथ ही एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर नाथन लियोन को टीम में मौका दिया गया है.

इस प्रकार है विजडन द्वारा चुनी गई साल 2020 की टेस्ट इलेवन

शान मसूद, डोमिनिक सिबले, केन विलियमसन, मार्नस लाबुशेन, बाबर आजम, बेन स्टोक्स, क्विंटन डी कॉक, कायली जेमिंसन, टीम साउदी, स्टुअर्ट ब्रॉड, नाथन लियोन 

विजडन द्वारा चुने गए सभी 11 खिलाड़ियों का प्रदर्शन साल 2020 में अच्छा रहा था. उनके द्वारा चुनी गई यह टीम काफी संतुलित नजर आ रही है, लेकिन कोई भी भारतीय खिलाड़ी ना होने से देश के फैंस नाराज जरुर है.