हैदराबाद के कोच का दावा, बोलें- केन विलियमसन के भरोसे हम जीत सकते हैं टूर्नामेंट
Published - 13 May 2018, 06:05 AM

इंडियन प्रीमियर लीग का 11 वां सीजन शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को लेकर फैन्स चिंता जाहिर कर थे. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम के नियमित कप्तान डेविड वार्नर बॉल टेंपरिंग में दोषी पाए जाने के बाद आईपीएल से बैन हो गए. सबको लगने लगा कि वार्नर के बिना इस टीम की नैया पार कौन लगाएगा. सबका मानना था कि इस कंगारू खिलाड़ी को यह टीम इस सीजन बहुत मिस करेगी लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ. फिलहाल अंकतालिका में यह टीम शीर्ष पर बनी हुई है.
वार्नर की जगह केन विलियम्सन को टीम की कमान सौपी गयी जिसका अभी तह इस किवी खिलाड़ी ने शानदार तरीके से निर्वाह किया है. केन ने अब तक 11 मैचों में 61.62 की शानदार औसत से कुल 493 रन बनाए हैं. इसी खिलाड़ी की बदौलत यह टीम कई मुकाबले आसानी से जीत पहली प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम बन गयी.
Tagged:
SRH ipl 11 सनराइजर्स हैदराबाद केन विलियम्सन इंडियन प्रीमियर लीग