विश्व कप 2019 से बाहर होने पर आईसीसी पर भड़के आयरलैंड के कप्तान, आईसीसी पर लगाये कई गंभीर आरोप

Published - 25 Mar 2018, 04:00 AM

विश्व कप 2019 से बाहर होने पर आईसीसी पर भड़के आयरलैंड के कप्तान, आईसीसी पर लगाये कई गंभीर आरोप

आईसीसी के क्वालीफायर मुकाबले के बेहद रोमांचक मुकाबले में आयरलैण्ड की टीम अफगानिस्तान के हाथों हार गयी है और अब वह आगामी 2019 के क्रिकेट विश्व कप में खेलती हुई नजर नहीं आयेगी।

इस प्रकार विलियम पोर्टरफील्ड की कप्तानी वाली टीम आयरलैण्ड इस विश्व कप से बाहर हो गयी है, इसके कारण कप्तान पोर्टरफील्ड आईसीसी पर काफी नाराज है और उन्होंने दबाव भी डाला है।

हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने विवादित बयान देते हुए कहा कि,

"दो या तीन टीमें ऐसे क्वालीफायर मुकाबले खेले और टेलीविजन पर प्रसारण हो ताकि आईसीसी को भारी भरकम कमाई हो सके। वर्ल्ड कप के जरिये आईसीसी बड़ी राशि का उपयोग बाकी टीमों को बिगाड़ने के लिए कर रही है जिससे वो टीमें खराब हो रही है।"

पोर्टरफील्ड ने कहा है,

"ये प्रतियोगिता कितनी अच्छी रही है, इसमें हर खिलाड़ी दूसरी टीम को हराने के लिए बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है। इसे बढ़ावा दिया जाना चाहिए और अगर छोटी टीमों को भी विश्व कप खेलने का मौका दिया जाता है, तो वास्तव में उस देश में क्रिकेट की पापुलरीटी बढ़ेगी।"

गौरतलब हो आईसीसी (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने यह फैसला लिया था, कि साल 2019 और 2023 में खेले जाने वाले विश्व कप में सिर्फ 10 ही टीमें हिस्सा लेंगी, इसके पीछे की कहानी यह है कि साल 2007 के विश्व कप में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था और भारत और पाकिस्तान जैसी टीमें पहले ही राउंड से बाहर हो गयी थी, जिसके कारण आईसीसी को काफी नुकसान हुआ था।

बता दें कि आयरलैण्ड और अफगानिस्तान के बीच खेले गए इस मैच में आयरलैण्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 में 9 विकेट गंवाकर महज 209 रन बनाये थे, जिसके जवाब में अफगानिस्तान को भी यह टारगेट चेस करने में आखिरी ओवर तक जाना पड़ा।

अफगानिस्तान ने यह टारगेट 49.1 ओवर में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया मैच में राशिद खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए और बल्लेबाजी में मोहम्मद शहजाद ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाये इस कारण उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड भी दिया गया।

Tagged:

आयरलैंड आईसीसी
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.