IPL Archive: क्या आप जानते हैं आईपीएल में किस गेंदबाज ने लिए हैं हारे हुए मैचों में सबसे ज्यादा विकेट

Published - 12 May 2021, 03:53 AM

IPL 2021

क्रिकेट के रोमांच का दूसरा नाम है इंडियन प्रीमियर लीग (IPL). जिसमें खेलने के लिए दुनिया के सभी क्रिकेटर प्रयास करते हैं. कुछ खिलाड़ी एक ही आईपीएल के बाद गायब हो जाते हैं तो कुछ अपनी छाप छोड़ कर राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन जाते हैं. आईपीएल में आठ टीमें अपनी जोर अजमाइश करती हैं. सभी टीमों के खिलाड़ी टीम को जीत दिलाने के लिए पूरी कोशिश करते हैं. लेकिन, ऐसा जरूरी नहीं कि कोई भी टीम सभी मैच जीत ही ले. ऐसे में हम उन गेंदबाजों की बात करेंगे जिन्होंने हारे हुए मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.

यह पांच आईपीएल (IPL) गेंदबाज हैं इस सूची में

1. अमित मिश्रा (Amit Mishra)

Amit Mishra

2008 से लेकर अभी तक आईपीएल (IPL) के सभी संस्करणों का हिस्सा रहे अमित मिश्रा इस समय दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. वो टीम के मुख्य गेंदबाजों में से एक हैं. जिन्होंने इस सीजन में चार मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए हैं. आपको बता दें कि आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अमित मिश्रा दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने कुल 166 विकेट अपने नाम किए हैं. लेकिन, हैं तो वो भी इंसान ही. दूसरे सबसे सफल गेंदबाज अमित मिश्रा ने तीन टीमों के लिए गेंदबाजी की है. यही नहीं इन्होंने 66 विकेट ऐसे लिए हैं जिसमें टीम को हार मिली है.

2. यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

Yuzvendra Chahal

लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल को 2011 में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका मिला था 2013 में, जिसमें उनकी गेंद ने एक भी बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता नहीं दिखाया था. हां इसके बाद 2014 में जब वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा बन गए. तब से उनकी गेंदबाजी में जैसे धार सी लग गई. जी चहल ने 106 मैचों में 7.70 की इकॉनमी से कुल 125 विकेट लिए हैं. बैंगलोर की टीम ने एक भी बार आईपीएल (IPL) का ख़िताब अपने नाम नहीं किया है. ऐसे में इस टीम की हार में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं यजुवेंद्र चहल ने, जिन्होंने टीम की हार में 64 विकेटों का योगदान दिया है.

3. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

Bhuvneshwar Kumar

2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा बनने के बाद पुणे वारियर्स इंडिया से होते हुए सनराइजर्स हैदराबाद तक का सफर तय करते हुए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कुल 126 आईपीएल (IPL) मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 139 विकेट हैं. यही नहीं हैदराबाद के सबसे अनुभवी और भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक भुवनेश्वर ने 61 विकेट ऐसे भी लिए हैं, जिनमें उनकी टीम को हार मिली है. जी हां वैसे तो गेंदबाज पूरी कोशिश करता है कि उसकी टीम को जीत ही मिले, लेकिन टीम में और भी खिलाड़ी होते हैं. जिनके योगदान की भी बहुत जरुरत होती है.

4. पीयूष चावला (Piyush Chawla)

पीयूष चावला

चार टीमों के लिए आईपीएल (IPL) में शिरकत कर चुके पीयूष चावला ने पारी में 4 विकेट लेने का कारनामा 2 बार किया है. यही नहीं 164 मैचों में 156 विकेट लेकर तीसरे सबसे सफल गेंदबाज चावला जी ने कई बार टीम के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन किया है. लेकिन, कहते हैं ना कि कोई भी खिलाड़ी हर दिन एक जैसा प्रदर्शन नहीं कर सकता है. कुछ ऐसा ही हुआ है लेग स्पिनर पीयूष चावला के साथ जिन्होंने 61 विकेट लिए तो यह सोचकर थे कि उनकी टीम को जीत मिलेगी, लेकिन उनकी टीम जीत दर्ज करने में में कामयाब नहीं हो सकी.

5.ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo)

Dwayne Bravo)

2008 से लेकर 2010 तक तीन सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए कुल 26 विकेट लेने वाले ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल में कुल 156 विकेट अपने नाम किए हैं. यही नहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में वो चौथे नंबर पर हैं. आईपीएल (IPL) के सबसे अच्छे आलराउंडर खिलाड़ियों में से एक ब्रावो ने 1510 रन भी बनाए हैं. लेकिन, आपकों बता दें न कि इतने अच्छे खिलाड़ी होने के बावजूद ब्रावो के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज है. जी हां दरअसल टीम को जीतने मैचों में हार मिली है ड्वेन ब्रावो ने उनमें 56 विकेट लिए हैं.

Tagged:

आईपीएल रिकॉर्ड अमित मिश्रा भुवनेश्वर कुमार यजुवेंद्र चहल पीयूष चावला आईपीएल ड्वेन ब्रावो
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.