these 4 franchisees will be looking for wicketkeepers in IPL auction 2022
these 4 franchisees will be looking for wicketkeepers in IPL auction 2022
Prev1 of 11
Use your ← → (arrow) keys to browse

आईपीएल 2022 के लिए 12-13 फरवरी को मेगा नीलामी होनी है और उससे शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ चुकी है. इस सूची में कई बड़े स्टार्स हैं. जिसमें भारत और विदेशों के खिलाड़ी शामिल है. इस बार का ये टूर्नामेंट कई मायनों में बेहद खास होने वाला है. क्योंकि इस बार 8 के बजाय कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिन्हें संतुलित टीम के साथ ही विकेटकीपर (Wicket-keeper) की भी तलाश होगी.

सभी फ्रेंचाजियों को अपनी एक संतुलित टीम बनाने है. इस बार पुरानी 8 टीमों को सिर्फ 4-4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी गई थी. वहीं 2 नई टीमों को सिर्फ 3-3 खिलाड़ियों को ड्रॉफ्ट करने की बीसीसीआई ने छूट दी थी. अब तक कुल 33 खिलाड़ी रिटेन और ड्रॉफ्ट किए गए हैं. जबकि बाकी खिलाड़ियों पर बोली लगनी है.  रिलीज करने की वजह से सिर्फ 4 टीमों के पास विकेटकीपर हैं.

बाकी सभी टीमों को विकेटकीपर (Wicket-keeper) की इस ऑक्शन में तलाश होगी. जिन 4 टीमों के पास विकेटकीपर हैं उनमें सीएसके, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ और राजस्थान का नाम शामिल है. इसके अलावा 6 टीमों की नजर विकेटकीपर को टीम से जोड़ने पर गड़ी होंगी. इस खास आर्टिकल में हम ऐसे ही विकेटकीपर के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस बार मेगा ऑक्शन में आपको दिखाई देंगे.

1. क्विंटन डी कॉक

Quinton de Kock

इस लिस्ट में पहला नाम मुंबई इंडियंस को लगातार दो बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले बल्लेबाज, विकेटकीपर (Wicket-keeper) क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) का नाम आता है. जो एक साथ किसी भी टीम की तीन परेशानियों को खत्म कर सकते हैं. नीलामी में 2 बेस प्राइस लेकर उतरे इस खिलाड़ी पर कई टीमों की नजरें टिकी होंगी. क्योंकि डी कॉक विकेटकीपिंग के साथ ही शानदार बल्लेबाज भी हैं और वो सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी टीम की परेशानी खत्म कर सकते हैं. इस वक्त वो शानदार फॉर्म में भी हैं.

Prev1 of 11
Use your ← → (arrow) keys to browse