157266885 850475605810039 3842432261831462839 n

वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका ड्रीम 11 प्रीडिक्शन, फैंटसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, ड्रीम 11 टीम, इंजरी अपडेट. वेस्टइंडीज की टीम 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट में श्रीलंका की मेजबानी करेगी. ये मैच इस सीरीज का तीसरा टी20 मैच होगा

WI बनाम SL 3rd टी20I मैच डिटेल्स:

वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बिच इस टी20 सीरीज का तीसरा टी20 मैच 8 मार्च को एंटीगुआ के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. यह मैच 8 मार्च को सुबह 3:30 AM IST पर खेला जाएगा,जिसका लाइव स्कोर और कमेंट्री आप  CricketAddictor वेबसाइट पर देख सकते हैं.

WI बनाम SL 3rd टी20I मैच Preview:

यह मैच वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बिच आखिरी टी20I मैच होगा.

वेस्टइंडीज की टीम अपना अंतिम टी20I सीरीज न्यूजीलैंड में कीवी टीम के खिलाफ 2-0 से हार गई थी. वहीं श्रीलंका की टीम अपने अंतिम टी20I सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 2-0 से हार गई थी.

वेस्टइंडीज ने इस सीरीज का पहला टी20I मैच 4 विकेट से जीती थी, वहीं दूसरे मैच में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 43 रनों से मात दिया था.

अब तक दोनों टीम टी20 में 11 बार एक दूसरे के खिलाफ भीड़ चुकी हैं, जिसमे वेस्टइंडीज ने 5 तो श्रीलंका ने 6 मैच अपने नाम किए हैं.

अब दोनों ही टीम इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी.

WI बनाम SL 3rd टी20I मैच Weather Report:

वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बिच होने वाले इस मैच में बारिश होने की सम्भावना है. मैच के दौरान तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेट तक होगा तो 21km/h की स्पीड से हवाएं चलेंगी. वहीं इस मैच में बारिश होने की कोई सम्भावना नहीं है.

WI बनाम SL 3rd टी20I मैच Pitch Report:

एंटीगुआ के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड की यह पिच वेस्टइंडीज के पिछले घरेलू वनडे मैच में स्लो होती गई थी. इस पिच पर स्पिनरों को मदद मिलेगी, लेकिन बल्लेबाज भी पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए रन बना सकते हैं. ऐसे में पहले टॉस जीतने वाली टीम यहाँ बल्लेबाजी करनी चाहेगी.

पहली पारी का औसत स्कोर

140

लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का ऐसा रहा है यहाँ रिकॉर्ड

इस ग्राउंड पर 50% मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम पिछले 2 सीरीज से जीतते आ रही है.

इंजरी अपडेट

अभी फिलहाल किसी भी प्रकार की इंजरी नहीं है, अगर कुछ होता है तो हम आपकों इससे अपडेट करेंगे.

WI बनाम SL 3rd टी20I मैच संभावित XI:

वेस्टइंडीज: एविन लुईस, क्रिस गेल, लेंडल सिमंस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो, फैबियन एलन, फिडेल एडवर्ड्स, केविन सिंक्लेयर, ओबेड मैककॉय.

बेंच: आंद्रे फ्लेचर, रोवमैन पॉवेल, अकील होसैन.

श्रीलंका: एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), दानुष्का गुणाथिलाका, पथुम निसांका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दिनेश चंडीमल, एशेन बंडारा, थिसारा परेरा, वानिंदु हसरंगा, अकिला दानंजया, दुशमंथा चमीरा, लखन संदाकन

बेंच: असिथ फर्नांडो, दासुन शानाका, नुवान प्रदीप.

WI बनाम SL 3rd टी20I मैच में इन 4 खिलाड़ियों को दें अपनी ड्रीम 11 टीम में जगह:

क्रिस गेल को उनके लम्बे छक्के मारने की क्षमताओं के लिए जाना जाता है और उन्हें आपकों अपनी टी 20 टीम में चयन करना चाहिए. अपने दिन पर वेस्टइंडीज का ये खिलाड़ी हर गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाने की क्षमता रखता है.

एविन लुईस वेस्टइंडीज के ओपनर बल्लेबाज हैं. वो लंबे शॉट खेलने के साथ ही लंबी पारी खेलने के लिए भी जाने जाते हैं. इस सीरीज में अब तक वो 36 रन बना चुके हैं, लेकिन उन्हें अंतिम मैच में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

वानिन्दु हसरंगा श्रीलंका के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं जो इस टी 20 आई श्रृंखला में अपनी टीम के लिए शीर्ष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने इस सीरीज में अब तक 31 रन बनाए हैं और 6 विकेट चटकाए हैं.

दानुष्का गुणाथिलाका ने श्रीलंका प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाकर ये साबित कर दिया था कि उन्हें अगर आप अपनी फैंटसी टीम में जगह नहीं देते हैं, तो ये आपकी सबसे बड़ी गलती होगी. इस सीरीज में इस खिलाड़ी ने अब तक 56 रन बनाये हैं और 1 विकेट अपने नाम किया है.

WI बनाम SL 3rd टी20I मैच के लिए कप्तान और उप-कप्तान

कप्तान-एविन लुईस,वानिन्दु हसरंगा 

उप-कप्तान-दानुष्का गुणाथिलाका,लेंडल सिमोंस

Suggestion 1: WI बनाम SL 3rd टी20I मैच Dream11 Team के लिए इन 11 खिलाड़ियों को जगह दे सकते हैं

WhatsApp Image 2021 03 07 at 7.45.25 PM

विकेटकीपर – दिनेश चंडीमल

बल्लेबाज – लेंडल सिमोंस (उपकप्तान), दनुष्का गुणाथिलाका, क्रिस गेल, एविन लुईस,पथुम निसांका

ऑलराउंडर – वानिन्दु हसरंगा (कप्तान), जेसन होल्डर

गेंदबाज – ड्वेन ब्रावो, ओबेड मैककॉय, लक्षन संदकन

Suggestion 2: WI बनाम SL 3rd टी20I मैच Dream11 Team के लिए इन 11 खिलाड़ियों को जगह दे सकते हैं

WhatsApp Image 2021 03 07 at 7.45.24 PM

विकेटकीपर – दिनेश चंडीमल

बल्लेबाज – एविन लुईस (कप्तान), दनुष्का गुणाथिलाका (उपकप्तान), क्रिस गेल, लेंडल सिमंस,पथुम निसांका

ऑलराउंडर – जेसन होल्डर, वानिन्दु हसरंगा

गेंदबाज – ड्वेन ब्रावो, ओबेड मैककॉय, लक्षन संदकन

WI बनाम SL 3rd टी20I मैच विशेषज्ञ सलाह:

इस सीरीज के पहले 2 मैचो पर नजर डालें, तो आप देखेंगे कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए जीतना आसान होता है, लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए बल्लेबाजी करना आसान है. ऐसे में आप अपनी फैंटसी टीम टॉस के आधार पर बनाये और उन खिलाड़ियों को टीम में जगह दें जिसके गेंदबाज दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाले हैं.

WI बनाम SL 3rd टी20I मैच संभावित विजेता:

वेस्टइंडीज की टीम यह मैच जीत सकती है.