भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज के बाद अब दोनों टीमों के बीच 29 जुलाई को टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद में खेला जाएगा. इस सीरीज में निकोलस पूरन और रोहित शर्मा आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिल सकती है. चलिए इस मैच से पहले पिच और मौसम का मिजाज जान लेते हैं. कहीं बारिश तो नहीं कर देगी मैच का मजा किरकिरा?
WI vs IND: कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच शुक्रवार को त्रिनिदाद में होने वाले पहले टी20 मुकाबले में मौसम की बात करें, तो मैच पर बारिश का संकट बना रहेगा. इस मैच में बादल छाए रहेंगे मौसम साफ़ नहीं रहेगा, क्योंकि 32 प्रतिशत बारिश होने की संभावना रहने वाली है.
बता दें कि, 29 जुलाई को यहां का तापमान 32 से 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हवा 14 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि ह्यूमिडिटी 74 प्रतिशत के करीब रहने की सम्भावना है. ऐसे में, खिलाड़ियों को उमस का सामना करना पड़ सकता है.
WI vs IND: पिच का कुछ ऐसा रहेगा बर्ताब

त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच पर गेंद और बल्ले के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. ये पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों के साथ समान रूप से व्यवहार कर सकती है. हालांकि पिच पर गेंदबाजों को अधिक मदद मिल सकता है. साथ ही पिच पर उछाल देखने को मिलता है. जिसका फायदा तेज गेंदबाज उठा सकते हैं.
वहीं पिछले मुकाबलों में गेंद को टर्न होते हुए देखा गया था. इस लिहाज से स्पिनर्स, बल्लेबाज को चकमा देते नजर आ सकते हैं. जिससे बल्लेबाजों की मुश्किले बढ़ सकती हैं. ऐसे में बल्लेबाजों के लिए भी रन बनाना आसान नहीं होगा. वहीं इस पिच पर बल्ले और गेंद के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.