कुलदीप, अक्षर और रवि की तिकड़ी ने रचा इतिहास, T20I के इतिहास में पहली बार हुआ ये करिश्मा
Published - 08 Aug 2022, 01:14 PM
Table of Contents
WI vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ़ खेले गए पांचवें टी20 मैच में टीम इंडिया के स्टार प्लेयर्स रोहित शर्मा (RohitSharma), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को रेस्ट दिया गया था। हालांकि इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भी टीम ने 88 रन से जीत हासिल की। हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी में एक बार फिर भारत को मैच जिताया। इस मैच में टीम इंडिया के स्पिनर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखते हुए टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया और भारत एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाला पहला देश बन गया है।
WI vs IND: भारतीय टीम के स्पिनर्स ने दिखया अपना जलवा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/07/photo_2022-07-24_16-51-16.jpg)
भारत के खिलाफ़ विंडीज़ टीम पांचवें टी20 मैच में 100 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। टीम के लिए सभी 10 विकेट भारतीय स्पिनर्स ने लिए। रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। इन तीनों के सामने मेजबान टीम का एक भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि जहां केवल स्पिनरों ने ही सभी 10 विकेट लिए। इसके साथ ही भारत टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाला पहला देश बन गया है।
WI vs IND: कुलदीप यादव ने की हुई वापसी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/08/kuldeep-yadav.png)
लंबे समय बाद फैंस ने कुलदीप यादव को टीम इंडिया की जर्सी में देखा था। उन्होंने टीम के लिए तीन विकेट हासिल कर वापसी की। उन्होंने निकोलस पूरन, डोमिनिक ड्रेक्स और ओडियन स्मिथ को पवेलियन की ओर लौटाया। कुलदीप यादव ने चार ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट अपने नाम दर्ज किए। इसके अलावा अक्षर पटेल ने 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट और बिश्नोई ने 2.4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट अपने खाते में जोड़े।
WI vs IND: भारतीय टीम ने जीता मैच
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/08/295658460_1255505795278364_8328268540946799525_n.png)
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 188 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में विंडीज़ टीम महज 100 रन बनाने में ही सफल हो पाई। रवि, अक्षर और कुलदीप की तिकड़ी ने धीमी पिच पर अद्भुत प्रदर्शन किया। उनकी गेंदबाजी की बदौलत ही टीम आखिरी मुकाबला जीतने में सक्षम रही। वहीं, बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर ने 64 रन की पारी खेली।
ऑथर के बारे में
मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर