"हालात आसान नहीं थे लेकिन...", लगातार फ्लॉप हुए आवेश खान कैसे बने हीरो?, रोहित शर्मा ने खुद किया खुलासा
Published - 07 Aug 2022, 06:39 AM

WI vs IND: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में 59 रनों से मात दी है। कैरिबियाई कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया था।
भारत ने विंडीज टीम को 192 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में कैरिबियाई टीम सिर्फ132 रन ही बना सकी। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। मुकाबले के नतीजी के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
टीम इंडिया ने 59 रनों से जीता चौथा T20 मैच
WI vs IND चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया की ओर से संयुक्त रूप से बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सूर्यकुमार यादव ने पहले विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत और संजू सैमसन ने क्रमश: 21, 44 और 30 रन बनाए। अंत में अक्षर पटेल ने महज 8 गेंदों में 20 रन बनाकर भारतीय टीम को 191 के आंकड़े तक पहुंचाया
वहीं भारत की ओर से बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी पूरी तरह का डोमिनेशन दिखाया गया है। खासकर अबतक इस सीरीज में महंगे साबित हो रहे आवेश खान ने सबसे बेहतरीन स्पेल डालते हुए अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके। साथ ही अर्शदीप सिंह ने 12 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इन दोनों गेंदबाजों की भूमिका की वजह से टीम इंडिया को 59 रनों से जीत हासिल हुई है।
आवेश खान को लेकर Rohit Sharma ने दिया बड़ा बयान
भारत ने अब WI vs IND इस सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में टीम इंडिया ने प्लेइंग एलेवन में 3 बदलाव किए थे। लेकिन इसके बावजूद नतीजे में किसी भी तरह का फर्क नहीं पड़ा है। नतीजे के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सभी खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा,
"मुझे लगता है कि यह एक अच्छा मैच था, हालात आसान नहीं थे लेकिन हमने एक अच्छा स्कोर बनाया। हमने कैसे बल्लेबाजी की इस पर काफी विचार किया गया और यह देखकर अच्छा लगा। पिच काफी धीमी थी जिसका हमारे गेंदबाजों ने फायदा उठाया। मुझे लगा कि 190 अच्छा स्कोर है, लेकिन वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी से कोई भी स्कोर काफी नहीं। हमने आज जीत हासिल करने के लिए अच्छी क्रिकेट खेली।"
आवेश खान के बारे में पूछे जाने पर रोहित शर्मा ने कहा,
"हम अवेश की प्रतिभा को समझते हैं। किसी के भी एक या दो खराब मैच हो सकते हैं, लेकिन हम उसके कौशल को ध्यान में रखना चाहते हैं। हम खिलाड़ियों को मैच में पर्याप्त समय देना चाहते हैं, उन्होंने परिस्थितियों और अपनी लंबाई का वास्तव में अच्छा इस्तेमाल किया, जो देखने में बहुत अच्छा था।"
Tagged:
WI vs IND Latest News WI vs IND WI vs IND T20 WI vs IND 4th T20 WI vs IND T20 Series Rohit Sharma WI vs IND T20 Series 2022