'हमें हर हाल में KL की अपडेट चाहिए', त्रिनिदाद पहुंची टीम इंडिया के साथ KL Rahul को ना देख भड़के फैंस

Published - 26 Jul 2022, 12:23 PM

WI vs IND 2022, KL Rahul

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी ODI 27 जुलाई को खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतकर शिखर धवन अपनी कप्तानी में सीरीज पर क्लीन स्वीप करना चाहेंगे. वहीं इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. जिसमें रोहित शर्मा एक बार फिर कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इस सीरीज के लिए चुने गए टीम इंडिया के खिलाड़ी त्रिनिदाद पहुंच चुके हैं, लेकिन स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) नजर नहीं आए. जिसके बाद फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

KL Rahul नहीं आए नज़र

वनडे सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 29 जुलाई से खेली जाएगी. जिसके लिए कप्तान रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत भी त्रिनिदाद पहुंच गए हैं. वहीं, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव भी टीम इंडिया से जुड़ गए हैं. ये सभी खिलाड़ी वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे और अब टी20 इंटरनेशनल सीरीज में खेलेंगे.

इस दौरे के लिए स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का नाम भी शामिल किया गया था. बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं.

जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस काफी नाराज नजर आए और केएल राहुल (KL Rahul) की फिटनेस को लेकर सवाल पूछने शुरू कर दिए. फैंस ने पूछा है कि क्या इस सीरीज के लिए राहुल उपलब्ध नहीं हैं?

KL Rahul के खेलने पर संशय बरकरार

WI vs IND 2022
KL Rahul

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि केएल राहुल (KL Rahul) इस सीरीज के लिए टीम इंडिया से जुड़ने वाले थे, लेकिन वो इससे पहले कोरोना की चपेट में आ गए. जो इस समय आइसोलेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. जिसके चलते राहुल को शुरूआत 2 मैचों से बाहर रहना पड़ सकता है. बता दें की हाल ही में वो जर्मनी गए थे. जहां उनकी सफल सर्जरी की गई थी.

यहां देखें फैंस के रिएक्शन

https://twitter.com/129atlords/status/1551793463339143168?s=20&t=6mAFhgzpfC1dRbm-c4__sg

https://twitter.com/Siddharth_ICT/status/1551824242609508352?s=20&t=6mAFhgzpfC1dRbm-c4__sg

https://twitter.com/129atlords/status/1551797204259864577?s=20&t=6mAFhgzpfC1dRbm-c4__sg

https://twitter.com/prof_oak123/status/1551792762210594817?s=20&t=6mAFhgzpfC1dRbm-c4__sg

Tagged:

kl rahul KL Rahul Latest news West indies tour
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.