WI vs IND: इन 3 कारणों से दूसरे T20 में टीम इंडिया का हुआ बंटाधार, रोहित शर्मा के खराब फैसलों का भुगतना पड़ा खामियाजा
Published - 02 Aug 2022, 08:53 AM

Table of Contents
WI vs IND के बीच दूसरा टी20 मैच सेंट किट्स के वार्नर पार्क में खेला गया। मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने 19.2 ओवर में 5 विकेट के साथ 141 रन बनाकर जीत हासिल की। ओबेड मैकॉय ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत को सिर्फ 138 रन पर समेट दिया। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने विंडीज (WI vs IND) के बल्लेबाजों को दबाव में डालने के लिए कसी हुई गेंदबाजी की।
विंडीज टीम का मिडिल ऑर्डर कुछ खास नहीं कर पाया। अर्शदीप सिंह ने पावर-हिटर रोवमैन पॉवेल को अंतिम ओवर में आउट करके टीम की मुश्किलों को थोड़ा कम किया। जब अंतिम छह गेंदों में मेजबान टीम को 10 रनों की जरूरत थी और ऐसे में अवेश खान ने नो बॉल फेंकी और विंडीज को एक छूट दी।
डेवोन थॉमस ने फ्री हिट का फायदा उठाया और गेंद को अतिरिक्त कवर पर छक्का के लिए भेज दिया। परिणामस्वरूप, टीम इंडिया को WI vs IND दूसरा टी20 मैच गंवाना पड़ा। इस आर्टिकल के जरिए हम उन 3 कारणों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनकी वजह से टीम इंडिया को WI vs IND दूसरे टी20 मैच में हारना पड़ा।
WI vs IND: इन तीन वजह से हुआ टीम इंडिया का बंटाधार
आवेश खान का अंतिम ओवर में गेंदबाजी करना
टीम इंडिया (WI vs IND) की हार का सबसे बड़ा कारण आवेश खान बने। आवेश ने टीम के लिए बहुत ही खराब प्रदर्शन किया, रोहित शर्मा ने युवा गेंदबाज पर भरोसा जताते हुए उनको मैच के अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने का मौका दिया और ये इस मैच में रोहित का सबसे खराब फैसला साबित हुआ।
20वें ओवर की शुरुआत अवेश खान ने नो बॉल से की, जिससे विंडीज को फ्री हिट तोहफे के रूप में मिली। इससे कैरेबियाई खिलाड़ियों पर 6 गेंदों में 10 रन बनाने का दबाव पूरी तरह से छूट गया और डेवोन थॉमस ने लगातार दो छक्के लगाकर मैच का अंत किया। टीम में भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी खिलाड़ी के मौजूद होने के बाद कप्तान ने आखिरी ओवर में अवेश को मौका दिया और इस गलती का खामियाजा टीम को मुकाबला हारकर भुगतान पड़ा।
महंगे साबित होने के बाद भी अश्विन को गेंदबाजी करवाने का मौका देना
भारतीय टीम की हार का दूसरा कारण रहे रविचंद्रन अश्विन। इस कम स्कोर वाले WI vs IND मैच में उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 32 रन दिए और केवल एक विकेट लिया। रोहित शर्मा के पास अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार से गेंदबाजी करवाने का विकल्प था, लेकिन हिटमैन ने अश्विन को मौका दिया और गेंदबाज कप्तान के लिए महंगा साबित हुआ।
भुवनेश्वर ने टीम के लिए 2 ओवर में ही गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 12 रन देते हुए एक भी सफलता हासिल नहीं की, जबकि रवींद्र जडेजा ने 3 ओवर के लिए गेंदबाजी करते हुए 16 रन खर्च करते हुए एक विकेट अपने नाम की। अश्विन के अलावा आवेश भी कप्तान के लिए काफी महंगे साबित हुए, उन्होंने 2.2 ओवर में 31 रन लुटाते हुए महज एक ही विकेट ली।
लगातार फ्लॉप प्रदर्शन देने के बाद भी अय्यर को प्लेइंग इलेवन में दी जगह
रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने एक बार फिर टीम चयन में पुरानी गलती दोहराई। उन्होंने लगातार फ्लॉप प्रदर्शन देने वाले श्रेयस अय्यर विंडीज़ के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया। बल्लेबाज टीम के लिए महज 10 रन ही बना पाए, इसके बाद अलजारी जोसेफ ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई।
वहीं, इससे पहले वाले मैच यानी पहले टी20 मैच में अय्यर बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। ऐसे में उन्हें दूसरे मैच में खेलने का मौका देना टीम इंडिया की हार का अहम करना बना। ऐसे में अय्यर को तीसरे मैच में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है, हालांकि अगर उन्हें अभी मौका मिलता है तो उन्हें इसका फायदा उठाना होगा.
Tagged:
WI vs IND T20 2022 WI vs IND WI vs IND T20 Series 2022 July team india WI vs IND T20 Series 2022