WI vs IND 5th T20 Toss Update 1

WI vs IND: वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच जारी टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज यानि 7 अगस्त को फ्लोरिडा में खेला जाएगा। मेहमान टीम इंडिया अबतक हुए 4 मैचों में 3 जीत हासिल कर सीरीज अपने कब्जे में कर चुकी है। अब 5वें मैच का सीरीज के नतीजे पर तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

लेकिन रोमांच के लिहाज से इस मुकाबले में कोई कमी नहीं रहने की उम्मीद है। 5वें टी20 मुकाबले से पहले दोनों टीमों की मौजूदगी में टॉस का सिक्का उछाला गया था, जहां भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। मैच की पहली गेंद भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे फेंकी जाएगी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी IND

मेजबान टीम वेस्टइंडीज के लिए भारत के खिलाफ टी20 सीरीज कुछ खास नहीं गुजरी है। अबतक हुए 4 मैचों में सिर्फ 1 मैच जीतने वाली इस टीम में कई खामियां उजागर हुई है। जिसका जवाब तलाशना कप्तान पूरन और विंडीज बोर्ड की जिम्मेदारी है। वहीं भारतीय टीम इस दौरे पर लगातार प्रयोग के बावजूद विजय रथ पर सवार हुई है।

आखिरी मैच में टीम इंडिया ने एक बड़ा बदलाव करते हुए कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है और उनकी जगह हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई है, इसके अलावा भारतीय टीम ने प्लेइंग एलेवन में 4 बदलाव किए हैं।

WI vs IND हेड टू हेड रिकॉर्ड (T20I)

WI vs IND Head to Head Records, West Indies Head-to-Head Record Against India – India

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच रविवार को होने वाले चौथे टी20 मैच से पहले बात करते हैं दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड की, अब तक दोनों ने 24 टी20 मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है। जिसमें से टीम इंडिया ने 16 मैच जीतकर अपना दबदबा बनाया है।

वहीं, वेस्टइंडीज ने सिर्फ 7 मैच जीते हैं। इसके अलावा मेजबान टीम को 15 मैचों में भारत (WI vs IND) के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। जबकि 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। इनमें से भारत ने घर में 8 टी20 मैच जीते हैं, जबकि वेस्टइंडीज ने सिर्फ 2 मैच जीते हैं। ऑलओवर रिकॉर्ड की बात करें तो भारत वेस्टइंडीज (WI vs IND) से कई कदम आगे है।

WI vs IND पांचवे टी20 मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

WI vs IND 5th T20 Toss Update

वेस्टइंडीज टीम: शमार ब्रूक्स, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन (कप्तान), डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, कीमो पॉल, डोमिनिक ड्रेक्स, ओबेड मैकोय, हेडन वॉल्श, रोवमैन पॉवेल

टीम इंडिया: इशान किशन, संजू सेमसन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या(कप्तान), दीपक हुडा, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आवेश खान, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह