WI vs IND: भारतीय स्पिन तिकड़ी के आगे विंडीज हुई पस्त, भारत ने 88 रनों से जीता मैच, 4-1 से सीरीज पर किया कब्जा

Published - 07 Aug 2022, 06:03 PM

"बड़े मैचों में तो तुम्हारी...", विंडीज को पस्त करने के बाद बुरे फंसे Hardik Pandya, बॉलीवुड अभिनेता...

WI vs IND: वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND)के बीच खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज का समापन हो चुका है, आज यानि 7 अगस्त को दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला फ्लोरिडा में खेला गया था। रोहित शर्मा के आराम करने के चलते इस मैच में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में थी। टॉस जीतने के बाद हार्दिक ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।

भारतीय टीम ने 188 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसके तहत कैरिबियाई टीम को जीत के लिए 189 रनों की दरकार थी। लेकिन इसके जवाब में निकोलस पूरन की अगुवाई वाली टीम महज 100 रन पर सिमट गई और भारत ने 88 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।

श्रेयस अय्यर की फिफ्टी के बूते भारत ने बनाए 188 रन

Shreyas Iyer and Deepak Hooda have a glove-punch during their 76-run stand, West Indies vs India, 5th T20I, Lauderhill, August 7, 2022

WI vs IND सीरीज में पहले से ही 3-1 की अजेय बढ़त बनाने वाली टीम इंडिया ने 5वें मैच के लिए प्लेइंग एलेवन में 4 बदलाव कर दिए थे। जिसके चलते ईशान किशन और श्रेयस अय्यर पारी की शुरुआत करने के लिए मैदान में आए थे। दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम इंडिया को एक संभली हुई शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी हुई, ईशान के रूप में भारतीय टीम को पहला झटका लगा था।

लेकिन इसके बाद दीपक हुड्डा और श्रेयस अय्यर ने विंडीज गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया था। अय्यर और हुड्डा ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़े। 114 के संयुक्त स्कोर पर दीपक को हेडन वॉल्श ने अपना शिकार बनाया था। लेकिन एक छोर पर डटकर श्रेयस अय्यर ने 40 गेंदों में 64 रन बनाए। अंत में कप्तान हार्दिक ने 16 गेंदों में 28 रनों की तूफ़ानी पारी खेलते हुए टीम इंडिया के स्कोर को 188 रन तक पहुंचाया।

अक्षर पटेल ने पावरप्ले में ही 3 विकेट लेकर मचाया कोहराम

Axar Patel, after dismissing Jason Holder, celebrates with Sanju Samson, West Indies vs India, 5th T20I, Lauderhill, August 7, 2022

वहीं 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने जेसन होल्डर और शमार ब्रुक्स को पारी की शुरुआत के लिए भेजा। लेकिन उनके इस दांव पर अक्षर पटेल ने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर ही पानी फेर दिया। होल्डर को पटेल ने क्लीनबोल्ड कर दिया। इसके बाद उन्होंने पॉवरप्ले में ही शमार ब्रुक्स और डेवोन थॉमस को चलता कर दिया था। आलम ये था कि वेस्टइंडीज टीम ने महज 33 रन के संयुक्त स्कोर पर ही अपने 3 मुख्य बल्लेबाजों को गंवा दिया था। कप्तान निकोलस पूरन भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।

टीम इंडिया ने 88 रनों से जीता मैच, WI vs IND सीरीज पर 4-1 से किया कब्जा

Image

इस बीच शिमरोन हेटमायर और रोवमन पॉवेल ने पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन वे भी नाकामयाब रहे, पॉवेल 12 गेंदों में 9 रन बनाकर धीमी पारी खेलकर आउट हुए। हेटमायर ने 35 गेंदों में 56 रन बनाए। लेकिन उनको दूसरे छोर से किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। अंत में विंडीज टीम अपने निर्धारित 20 ओवर खेले बिना ही सिर्फ 100 रन पर सिमट गई और टीम इंडिया ने 88 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया।

इस मैच में भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने निर्णायक भूमिका निभाई है। अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव ने क्रमश: 3, 4 और 3 विकेट अपने खाते में जोड़ा। इस जीत के साथ ही मेहमान भारत ने 4-1 से WI vs IND टी20 सीरीज अपने कब्जे में कर ली है।

Tagged:

WI vs IND WI vs IND T20 WI vs IND T20 Series WI vs IND 5th T20 WI vs IND T20 Series 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.