WI vs IND: आज यानि 6 अगस्त को वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जाएगा। तीसरे मैच में हासिल कर मेहमान टीम इंडिया 2-1 की बढ़त के साथ शृंखला में आगे हैं, अब शनिवार को खेले जाने वाले मैच में भारत सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरने वाला है।
WI vs IND मैच की शुरुआत से पहले दोनों टीमों के कप्तानों की मौजूदगी में टॉस का सिक्का उछाला गया था। जहां कैरिबियाई कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का निर्णय किया है। अब से कुछ ही देर में वेस्टइंडीज बनाम भारत (WI vs IND) चौथे टी20 मैच की पहली गेंद भारतीय समयानुसार 8 बजे फेंकी जाएगी।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी WI
🚨 Toss News 🚨
West Indies have elected to bowl against #TeamIndia in the fourth #WIvIND T20I.
Follow the match ▶️ https://t.co/DNIFgqfRJ5 pic.twitter.com/JUCQA1i5TY
— BCCI (@BCCI) August 6, 2022
वेस्टइंडीज बनाम भारत टी20 सीरीज अभी तक बेहद रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ी है। पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की थी, तो दूसरे मुकाबले में मेजबानों ने दम दिखाते हुए शानदार कमबैक किया। फिर तीसरे टी20 में भारत ने एकतरफा जीत हासिल की।
अब चौथे मैच से इस सीरीज का नतीजा एकदम साफ भी हो सकता है, अन्यथा 5वें टी20 का महत्व बढ़ जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग एलेवन 3 बड़े बदलाव किए हैं। हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन की जगह अक्षर पटेल, संजू सैमसन और रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया गया है।
WI vs IND हेड टू हेड रिकॉर्ड (T20I)
वेस्टइंडीज और भारत के बीच शनिवार को होने वाले चौथे टी20 मैच से पहले बात करते हैं दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड की, अब तक दोनों ने 23 टी20 मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है। जिसमें से टीम इंडिया ने 15 मैच जीतकर अपना दबदबा बनाया है।
वहीं, वेस्टइंडीज ने सिर्फ 7 मैच जीते हैं। इसके अलावा मेजबान टीम को 15 मैचों में भारत (WI vs IND) के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। जबकि 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। इनमें से भारत ने घर में 8 टी20 मैच जीते हैं, जबकि वेस्टइंडीज ने सिर्फ 2 मैच जीते हैं। ऑलओवर रिकॉर्ड की बात करें तो भारत वेस्टइंडीज (IND vs WI) से कई कदम आगे है।
WI vs IND चौथे टी20 मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
वेस्टइंडीज टीम: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, अकील होसेन, कीमो पॉल, ओबेड मैकॉय।
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार।