WI vs IND - 3rd ODI Rain Delay

WI vs IND: वेस्टइंडीज और भारत के बीच जारी तीसरे और आखिरी वनडे मैच में बारिश विलेन बनकर आई है। त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने युवा शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 113 रन जोड़ दिए थे। वहीं भारत ने संयुक्त रूप से 1 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना डाले थे, 24वें ओवर के अंत तक बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा था।

WI vs IND: दोनों टीमों के लिए हुई 10 ओवर की कटौती

Rain came pelting down in Port of Spain with play delayed, West Indies vs India, 3rd ODI, Port of Spain, July 27, 2022

WI vs IND मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा किया था। दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे करते हुए पहले विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी कर दी थी। ऐसे में भारत एक बड़े स्कोर की ओर अग्रसर हो रहा था लेकिन बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया।

त्रिनिदाद में तेज बारिश होने के चलते भारतीय पारी के 24वें ओवर की आखिरी गेंद के बाद मैच को रोकना पड़ गया था। टीम इंडिया की ओर से श्रेयस अय्यर और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल क्रीज पर थे। अब लगभग सवा दो घंटे के विलंब के बाद मुकाबले की दोबारा शुरुआत हुई है। लेकिन अब मैच को दोनों टीमों के लिए 40 ओवर का निर्धारित कर दिया गया है।