WI vs IND

वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के बाद 29 जुलाई को टी20 मैच में भारतीय टीम का सामना मेजबान टीम (WI vs IND) से हुआ। पहले मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 68 रन से मात दी। पहली बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने खराब शुरुआत के साथ विंडीज़ के सामने 191 का टारगेट रखा, जिसको कैरेबियाई टीम हासिल करने में असफल रही। रवि बिश्नोई और रविचंद्रन अश्विन ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद फैंस उनकी तारीफ करते नजर आए।

WI vs IND: बिश्नोई-अश्विन ने विंडीज़ के खिलाफ की शानदार गेंदबाजी

Ravi Bishnoi

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने भले ही खराब प्रदर्शन किया हुआ, लेकिन टीम के गेंदबाजों ने मैदान पर खूब तहलका मचाया। भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और सभी ने टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई ने बेहद शानदार प्रदर्शन दिखाया।

अश्विन-बिश्नोई की जोड़ी ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट अपने नाम किए. जिसके बाद फैंस दोनों की गेंदबाजी के मुरीद हुए और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ते नजर आए।

WI vs IND: बिश्नोई-अश्विन की गेंदबाजी के मुरीद हुए फैंस