आखिर क्यों द्रविड़ और रोहित विराट कोहली को दे रहे हैं इतने मौके? पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बताई असली वजह

Published - 27 Jul 2022, 10:10 AM

T20 वर्ल्ड कप 2022 की जीत के रास्ते में रोड़ा बने ये चार सवाल, जीत के लिए कप्तान रोहित शर्मा को जल्द...

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय अपने करियर के सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. लगभग तीन साल से उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला है और पिछली कुछ सीरीज में उनका बल्ला एक दम खामोश रहा है. ऐसे में कोहली को टी20 वर्ल्ड कप में जगह दिए जाने पर पूर्व दिग्गज खिलाडी ने सवाल उठाए हैं. ऐसे में पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने विराट कोहली को बार-बार टीम में मौका दिए जाने की बात पर बड़ा खुलासा किया है.

10 साल में 70 शतक लगाना सामान्य लगता है?

विराट कोहली ने जब से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है वो तभी से लगातार टीम इंडिया के लिए मैच विनर साबित होते हुए आये हैं. उनको टीम इंडिया का चेज़मास्टर भी कहा जाता था लेकिन पिछले कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन से उनको टीम में जगह दिए जाने पर भी सवालिया निशान लग रहा है. ऐसे में प्रज्ञान ओझा ने जेमी ऑल्टर से बातचीत के दौरान कोहली को राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) द्वारा टीम में मौके दिए जाने पर भी बड़ा जवाब दिया है. कोहली के प्रदर्शन पर बात करते हुए ओझा ने कहा,

'70 शतक 10 साल में बनाना बहुत ही बड़ी उपलब्धि है. आप ही बताइये ऐसे और कितने खिलाड़ियों को जानते हैं आप? यही कारण है कि रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ विराट कोहली को बैक कर रहे हैं. उन्हें पता है कि विराट कोहली अपनी फॉर्म से बस एक अच्छी पारी दूर हैं, ऐसा होते ही हम पुराने कोहली को देखेंगे.'

वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद करेंगे अपना कमबैक

Ojha on Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) के कमबैक पर भी उन्हें सीधे तौर पर जवाब देते हुए कहा है कि वो जल्द ही अपना कमबैक करेंगे और आपको उनके प्रदर्शन में बड़ा बदलाव भी देखने को मिल सकता है. प्रज्ञान ओझा ने कहा,

'मैं कमबैक की जो बात कर रहा हूं वह रन बनाने से जुड़ी है. जब विराट कोहली जैसा खिलाड़ी कुछ रन बना लेता है तो वह इसके बाद आगे ही बढ़ता है और उसमें बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. और मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज सीरीज के बाद ही हमें ऐसा देखने को मिलेगा.'

टीम इंडिया के लिए Virat Kohli एक बेहद अहम खिलाड़ी

प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) के अनुसार, विराट कोहली जैसा खिलाड़ी किसी भी टीम के लिए काफी बड़ा नाम साबित होता है. आगामी वर्ल्ड कप या कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट को जीतने के लिए कोहली का प्रदर्शन टीम के लिए बेहद अहम है क्योंकि वो 30 या 40 रनों को शतक में बदलना जानते हैं. ओझा ने कोहली के टी20 वर्ल्ड कप में जिम्मेदारी पर भी बयान देते हुए कहा,

सभी जानते हैं कि एक खराब फॉर्म के बाद खिलाडी जब अपनी फॉर्म में लौटता है तो प्रदर्शन बेहतर हो जाता है और यही विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ भी होगा. खराब फॉर्म के बावजूद कोहली विरोधी टीम के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. फिर चाहें बात टी20 वर्ल्ड कप की हो या 50 -ओवर वर्ल्ड कप की, दोनों ही टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन टीम के लिए बेहद अहम रहने वाला है.

Tagged:

विराट कोहली PRAGYAN OJHA प्रज्ञान ओझा Virat Kohli रोहित शर्मा Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.