sunil gavaskar

नई दिल्ली. अफ्रीकी दौरा खत्म कर टीम इंडिया अब रोहित शर्मा की अगुवाई में श्रीलंका पहुंच चुकी है. जहां टीम 6 मार्च से शुरू हो रहे निदास ट्रॉफी (त्रिकोणीय टी-20 सीरीज) में हिस्सा लेगी. इस ट्राई सीरीज में मेजबान श्रीलंका, भारत के साथ-साथ तीसरी टीम के रूप में बांग्लादेश है. उधर, टीम इंडिया श्रीलंका पहुंच चुकी है इधर टीम चयन को लेकर खड़े हुए सवालों की आवाज़ तेज़ होती जा रही है. बता दें, फैंस टीम के चयन से खुश नहीं हैं और इसी वजह से बीसीसीआई को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. अब इस जंग में पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी कूद पड़े है. टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के चयन पर उठ रहे सवालों का बचाव करते हुए गावस्कर ने टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा पर निशाना साधा है.

sunil gavaskar

दरअसल, बवाल की जड़ मयंक अग्रवाल को टीम में मौका न मिलना है जो घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन कर रहे है. लोगों का मानना था कि शिखर धवन की जगह मयंक को टीम में मौका मिलना चाहिए. इस बात पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए गावस्कर ने कहा है कि हर बार धवन को ही क्यों ‘आराम’ दिया जाता है, जबकि रोहित शर्मा का भी विकल्प होता है। उन्होंने भी घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले मयंक अग्रवाल का जिक्र किया है।बता दें, मयंक ने 30 मैचों में 2141 रन बना डाले, फिर भी उन्हें इंडिया टीम में जगह नहीं मिली।

 

गावस्कर ने एक अखबार के कॉलम में लिखा हैं, ‘मैं पूछता हूं कि धवन ही क्यों रोहित शर्म क्यों नहीं? आखिर साउथ अफ्रीका में भी उन्होंने धवन से ज्यादा मैच खेले थे। मैं इस बात की वकालत नहीं कर रहा कि रोहित को ही बाहर होना चाहिए, लेकिन इस बात को उठा रहा हूं कि हर बार धवन को ही क्यों कुल्हाड़ी के नीचे लाया जाता है? ‘

जिगरी यार है धवन-रोहित

605062017104858

कई दफा इस दोनों सलामी बल्लेबाजों ने यह बात खुले मंच से स्वीकारी है कि हम दोनों अच्छे दोस्त है जिस वजह से विकेट पर भी हम एन्जॉय करते हैं. सोशल मीडिया पर भी इन दोनों की साथ में मस्ती करते हुए कई फोटोज मिल जाएंगी. अब जब इन दोनों खिलाडियों का विभाजन फैंस कर रहे हैं ऐसे में देखना दिलचस्प हो जायेगा कि इनकी यारी पर कोई आंच आती है या नहीं.

Anurag Singh

लिखने, पढ़ने, सिखने का कीड़ा. Journalist, Writer, Blogger,

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *