रवि शास्त्री के बाद कौन बनेगा टीम इंडिया का कोच? 5 नाम रेस में सबसे आगे
 
                          Table of Contents
आगामी टी20 विश्वकप के बाद Team India के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। जिसके बाद टीम के लिए एक नए कोच की तलाश शुरू हो जाएगी। क्योंकि शास्त्री ने अब और इस पद पर कार्य नहीं करना चाहते हैं। रवि शास्त्री के कोच रहते हुए टीम इंडिया ने कई आईसीसी टूर्नामेंट अच्छा शुरुआत मिलने के बाद भी गंवाए हैं।
रवि को यह बात भी काफी बुरी तरह से लगी होगी। जिसके बाद यह तलाश भी शुरू हो गई है कि आखिर शास्त्री के बाद इस पद को कौन संभालेगा। अगर बीसीसीआई सूत्रों की मानें तो किसी भारतीय को ही यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। ऐसे में आज हम उन दावेदारों की बात करेंगे जिनके भविष्य में भारतीय टीम के कोच बनने की प्रबल सम्भावना है।
ये पांच व्यक्ति हैं इस India के मुख्य कोच की रेस में
1. अनिल कुंबले
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/06/anil_kumble_ap_2.jpg)
पूर्व दिग्गज Indian स्पिनर अनिल कुंबले इस पद की रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं। वह 2016 में टीम इंडिया के मुख्य कोच रह चुके हैं। लेकिन, कप्तान विराट कोहली के साथ मतभेदों की वजह से उन्हें पद छोड़ना पड़ा था। उस वक्त यह हवाला दिया गया था कि कुंबले टीम के खिलाड़ियों के साथ सख्त रवैया अपनाते थे।
वहीं अब उन्हें बीसीसीआई की पहली पसंद माना जा रहा है। बता दें कि कुंबले ने टीम इंडिया की कप्तानी भी की है। उन्होंने अपने करियर में कुल 132 टेस्ट, 271 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिनमें उनके खाते में 956 विकेट दर्ज हैं। बता दें कि कि वो पहले स्पिनर थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया था।
2. वीवीएस लक्ष्मण
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/09/b879f502-2965-11eb-8c81-5eed557c67b5_1625822933238.jpg)
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 220 मैच खेल चुके पूर्व भारतीय दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण भी इस पद के मुख्य दावेदारों में से एक माने जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने कभी कोचिंग नहीं दी है, लेकिन वह अपनी अकादमी चलाते हैं। इसके अलावा वो आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के साथ सलाहकार के रूप में भी जुड़े हुए हैं।
वेरी-वेरी स्पेशल के नाम से मशहूर India का यह पूर्व दिग्गज बल्लेबाज टेस्ट और वनडे में क्रमशः 8781 रन और 2338 रन अपने नाम कर चुका है। इतना ही नहीं अपनी कलात्मक बल्लेबाजी के दम पर 23 शतक भी इनके बल्ले से निकले हैं। कोलकाता के मैदान पर मैच विजेता प्रदर्शन को तो कोई भूल ही नहीं सकता। ऐसे में यह खिलाड़ी टीम को दबाव से निकलने की अच्छी प्रेरणा दे सकता है।
3. विक्रम राठौड़
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/09/0fa26-15665372519825-800.jpg)
Team India के वर्तमान बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ भी टीम के मुख्य कोच बनने के दावेदारों की रेस में शामिल हैं। जब उन्होंने 2019 में बल्लेबाजी कोच के पद को संभाला तब काफी सवाल उठे थे क्योंकि उनके पास अंतरराष्ट्रीय अनुभव ज्यादा नहीं है। फिर भी उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और अब वह अगले मुख्य कोच भी बनाए जा सकते हैं।
उनके होने से सबसे बड़ा फायदा यह है कि वो वर्तमान टीम के सभी सदस्यों को पहचानते हैं और सभी की कमियां और ताकत को सबसे बेहतर तरीके से जानते हैं। उन्होंने सिर्फ 6 टेस्ट और 7 एकदिवसीय मैच ही खेले हैं, लेकिन फिर भी अगर उनके प्रथम श्रेणी मैचों पर dhyan दिया जाए तो प्रबंधन का यह फैसला बिल्कुल भी गलत नहीं लगता।
4. माइक हेसन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/09/257127.3.jpg)
न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज माइक हेसन आईपीएल में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं। बता दें कि कुछ समय पूर्व उनके कोच रहते हुए न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय टीम ने शानदार प्रदर्शन भी किया था। यह भी जान लीजिए कि 46 वर्षीय हेसन पंजाब किंग्स के भी मुख्य कोच रह चुके हैं।
हेसन न्यूजीलैंड के सबसे लंबे समय तक कोच रह चुके हैं। 2019 क्रिकेट विश्व कप तक उनका टीम के साथ अनुबंध था। साथ ही यह भी बता दें कि टीम के लिए 53 टेस्ट मैचों और 112 एकदिवसीय मैचों में कोचिंग की है। ऐसे में वह Team India के अच्छे कोच साबित हो सकते हैं।
5. महेला जयवर्धने
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/06/309646.4.jpg)
श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने ने 2015 में इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाई थी। इसके बाद 2017 में वो आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ गए। मुंबई के मुख्य कोच के रूप में रहते हुए उन्होंने 2017, 2019 और 2020 में टीम को जीत दिलवाई थी।
अब तो वो Indian क्रिकेट सर्किल के पसंदीदा नामों में से एक हैं। बेलिस और मूडी की तरह वो भी टीम इंडिया को बेहद करीब से जानते हैं। यह सभी उपलब्धियां देखते हुए कहा जा सकता है कि भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में वो भी एक दमदार नाम हैं। Ravi Shastri का अच्छा विकल्प बन सकते हैं जयवर्धने।
 
                       
    
    
    
    
    
    
    
    
   