dc Cover q47cnsln76ifr98bcv0pqg8dj2 20160525162007.Medi

क्रिकेट की दिवानगी, क्रिकेटर्स के फैन और इस खेल का क्रेज़ दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. भारत में शायद ही कोई युवा हो जिसे क्रिकेट के बारे में थोड़ी बाहुत जानकारी न हो. शायद ही कोई ऐसा भारतीय हो जिसे सचिन, धोनी और विराट का नाम न याद हो. यहां हर नुक्कड़-चौराहे पर आपको दो चार क्रिकेट के जानकार मिल जायेंगे जो आस पास के लोगों से अपना ज्ञान बघार रहे होंगे. अब जिसका बचपना ही सचिन, सहवाग, धोनी को खेलते देख बीता हो वह लड़का बड़ा होकर विराट, रोहित या रैना नहीं बनेगा तो और क्या बनेगा.

वैसे ही थोड़ी न अपने यहां क्रिकेट को धर्म और क्रिकेटर को भगवान का दर्जा दिया जाता है. यूं ही थोड़ी कोई क्रिकेटप्रेमी भारत के मैच हार जाने पर खाना तक छोड़ देता है. कई दफा तो आपने भी देखा होगा कि जब हम मैच हारे हो तो फैन्स ने निराश होकर अपनी भड़ास रेडियो ,टीवी और ट्रांजिस्टर पर निकाली हो.
jpegइन दिनों देश में आईपीएल का दौर चल रहा है. क्रिकेट की खुमारी लोगों के सिर चढ़ बोल रही है. फैन्स अपनी-अपनी टीम के साथ अपने चहेते खिलाडियों को चीयर करने में लगे हुए हैं. मैच के दौरान भी फैन्स जमकर क्रिकेट का लुफ्त उठा रहे हैं. देश के हर बच्चे का अपना चहेता खिलाड़ी है. हर बच्चा जिसने बड़ा होकर क्रिकेटर बनाने का ख्वाब पाला है उसने पहले ही तय कर लिया है कि बड़ा होकर उसे किसके जैसा बनाना है.

पहले एक दौर था जब हर बच्चा सचिन बनने की चाह रखता था. मां-बाप भी बच्चे को सराहते हुए कह दिया करते थे कि मेरा बेटा बड़ा होकर सचिन बनेगा. ऐसा इसलिए क्योकि उस वक़्त न तो धोनी थे और न ही विराट. लेकिन आज चीज़ें बदल चुकी हैं. क्रिकेटर्स के फैन्स बट गए हैं. आज के दौर में सबसे चर्चित खिलाड़ी की बात की जाये तो विराट का नाम सबसे पहले न आना उनसे बेईमानी कहलायेगा. अपने खेल के साथ साथ विराट अपनी लाइफस्टाइल की वजह से भी युवाओं के दिलों पर राज करते हैं.

आपको बता दें, कि विराट आईपीएल में बैंगलोर की कप्तानी कर रहे हैं. विराट की टीम का जब भी मैच होता है उनके फैन्स जमकर उन्हें चीयर करते नज़र आते हैं. पंजाब के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला . इसी मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे एक 10 वर्षीय बच्चे ने बड़े ही शानदार अंदाज में विराट को चैलेन्ज किया. हालांकि वह मासूम विराट का फैन था लेकिन फिर भी उसे खुद पर विश्वास है. उसे यह पता है कि वह बड़ा होकर विराट की जगह खा जाएगा. हो चाहे जो भी लेकिन एक क्रिकेटप्रेमी होने के नाते यह सीन मनमुग्ध करने के लिए पर्याप्त है.
30180276 2104200286533486 498239363 nमैच में चीयर करते हुए इस मासूम बच्चे ने एक तख्ते पर लिख हुआ था,

“हेल्लो विराट सर, मैं आपको चैलेन्ज करता हूं कि आने वाले दस सालों में मैं आपकी जगह ले लूंगा. बेस्ट ऑफ लक.”

जिस आत्मविश्वास से यह नन्हा मासूम विराट को रिप्लेस करने की बात कर रहा. इसे देख हर भारतीय क्रिकेटप्रेमी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा. यह सीन इस बात का इशारा है कि आने वाले समय में कई सचिन, विराट और धोनी देश के लिए खेलेंगे.

Anurag Singh

लिखने, पढ़ने, सिखने का कीड़ा. Journalist, Writer, Blogger,

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *