West-Indies Team

भारत और वेस्टइंडीज (West Indies Team) के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले की शुरुआत हो गयी है. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के ख़त्म होने के अगले ही दिन 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) का आयोजन होगा है. वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम (West-Indies Team) में शामिल कई खिलाड़ी इस नीलामी में हिस्सा लेने वाले है. ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि वनडे सीरीज नीलामी से पहले होने की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के पास अच्छा मौका है.

वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के पास है प्रभावित करने का मौका

West-Indies Team

वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के टीम (West-Indies Team) में शामिल निकोलस पूरन (Nicholas Pooran), साई होप (Sai Hope) जैसे खिलाड़ी, इस श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन कर ऑक्शन में अपनी दावेदारी मजबूत कर सकते हैं. पूर्ण भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का भी यही मानना है. इसबार के मेगा ऑक्शन में 200 से ज्यादा खिलाड़ियों के ऊपर बोली लगने वाली है. जबकि 33 खिलाड़ियों को सभी 10 टीमों के द्वारा रिटेन कर लिया गया है. रिटेन हुए खिलाड़ियों की लिस्ट में वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron pollard) भी शामिल है. आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर कर बताया,

अगर आप वेस्टइंडीज के दृष्टिकोण से सोचते हैं, तो आप नीलामी से एक सप्ताह पहले तीन वनडे मैच खेल रहे हैं. शाई होप को अभी तक आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिलता है, लेकिन यहां अगर वह पहले की तरह तीन मैचों में दो शतक बनाते हैं, तो उनका नाम भी सुर्खियों में आएगा. निकोलस पूरन के लिए पिछला साल बहुत साधारण था, अगर वह अच्छा खेलते हैं उनका नाम भी आएगा। वह भी पूरी मेहनत से खेलेंगे.

आईपीएल नीलामी में होगा फायदा

West-Indies Team

आकाश चोपड़ा ने अपने विडियो में इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा इस ऑक्शन में उतरने वाले वेस्टइंडीज (West-Indies Team) के अन्य खिलाड़ियों को लेकर बी बात की. आकाश चोपड़ा का मानना है कि रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) और अकील होसेन (Akeal Hossein), हेडन वॉल्श (Hayden Walsh) और फैबियन एलन (Fabian Allen) की स्पिन गेंदबाजी तिकड़ी भी नीलामी में अपनी छाप छोड़ सकती है. उन्होंने कहा,

रोमारियो शेफर्ड एक ऐसा खिलाड़ी है जिस पर आपको ध्यान देना चाहिए. उनके बारे में काफी चर्चा हो रही है. अकील होसेन, अगर वह खेलते हैं तो वो भी हो सकते हैं. हेडन वॉल्श जूनियर और फैबियन एलन भी हैं. उनके पास तीन स्पिन-गेंदबाजी विकल्प है.