वेस्टइंडीज (West indies) और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में एक बड़ा हादसा हो गया है. जिसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए सामने आई है. दरअसल दोनों टीम की महिलाओं के बीच शुक्रवार को एंटीगुआ क्रिकेट ग्राउंड में दूसरा टी20 मुकाबला खेला जा रहा था. इसी दौरान मैदान पर दो खिलाड़ियों के साथ बड़ी दुर्घटना हुई. क्या है पूरी खबर, बताते हैं आपको इस रिपोर्ट के जरिए…
विंडीज टीम को एक ही मैच में लगे बड़े झटके
दरअसल इस समय पाकिस्तान महिला टीम वेस्ट इंडीज (West indies) के दौरे पर पहुंची हुई है. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज और 5 मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जानी है. इस समय टी20 सीरीज जारी है और सीरीज के दूसरी मुकाबले में विंडीज की दो महिला खिलाड़ियों के साथ ये दुर्घटना घटी है. अचानक से हुए इस हादसे में चिनले हेनरी (Chinelle Henry) और चेडियन नेशन (Chedean Nation) को अस्पताल ले जाना पड़ा है.
फीमेल क्रिकेट नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से किए गए पोस्ट के मुताबिक ये दोनों खिलाड़ी महज 10 मिनट के अंदर मैदान पर अचानक से गिर गईं. इसके पीछे की वजह क्या है, अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी हाथ नहीं लग पाई है. पोस्ट के मुताबिक हेनरी को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई दोनों खिलाड़ियों के जल्द होने की प्रार्थना कर रहा है.
Match between Pakistan and West Indies women cricketers continues … Suddenly West Indies women cricketer fainted and collapsed . She was shifted to a nearby hospital. Hopefully she will recover soon.
VC: @windiescricket#WIWvPAKW #WIWvsPAKW pic.twitter.com/OjhJmWioeO— Qadir Khawaja (@iamqadirkhawaja) July 2, 2021
दोनों महिला खिलाड़ियों के अचानक से गिरने की वजह?
बात करें मुकाबले की तो इस अजीब परिस्थिति में भी वेस्टइंडीज (West indies) मुकाबले पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही. इस मैच में मेजबान टीम को सात रन और डीएलएस मेथर्ड से जीत हासिल हुई थी. हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों के अचानक गिरने की वजह सामने अभी तक नहीं आ सकी है. लेकिन, इस तह की अपडेट आ रही है कि, दोनों खिलाड़ियों की हालत अभी पहले से अच्छी है.
*UPDATE*: Both Henry and Nation are conscious and stable at hospital and are being assessed.
WICB Media Manager https://t.co/kWKu5e9bUE
— Abdul Ghaffar (Replay, Dawn News) (@GhaffarDawnNews) July 2, 2021
पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने बनाए थे 125 रन
इस मुकाबले में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज (West indies) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पाकिस्तान टीम को गेंदबाजी करने का न्योता दिया था. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 125 का स्कोर खड़ा किया था. इस लक्ष्य में विकेटकीपर कीशिया नाइट ने 20 गेंदों में 30 रन की शानदार पारी खेली थी. फातिमा सना गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे.
West indian women cricketer Chinelle Henry's checkup is undergoing…. Hope she ll be fine…@Chinellehenry
VC: @windiescricket#WIWvPAKW #WIWvsPAKW pic.twitter.com/vKtH6ifmfI
— Qadir Khawaja (@iamqadirkhawaja) July 2, 2021