वेस्टइंडीज महिला टीम को बड़ा झटका, मैदान पर 2 खिलाड़ियों के साथ घटी दुर्घटना, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Published - 03 Jul 2021, 07:42 AM

West indies-injury

वेस्टइंडीज (West indies) और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में एक बड़ा हादसा हो गया है. जिसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए सामने आई है. दरअसल दोनों टीम की महिलाओं के बीच शुक्रवार को एंटीगुआ क्रिकेट ग्राउंड में दूसरा टी20 मुकाबला खेला जा रहा था. इसी दौरान मैदान पर दो खिलाड़ियों के साथ बड़ी दुर्घटना हुई. क्या है पूरी खबर, बताते हैं आपको इस रिपोर्ट के जरिए...

विंडीज टीम को एक ही मैच में लगे बड़े झटके

West indies

दरअसल इस समय पाकिस्तान महिला टीम वेस्ट इंडीज (West indies) के दौरे पर पहुंची हुई है. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज और 5 मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जानी है. इस समय टी20 सीरीज जारी है और सीरीज के दूसरी मुकाबले में विंडीज की दो महिला खिलाड़ियों के साथ ये दुर्घटना घटी है. अचानक से हुए इस हादसे में चिनले हेनरी (Chinelle Henry) और चेडियन नेशन (Chedean Nation) को अस्पताल ले जाना पड़ा है.

फीमेल क्रिकेट नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से किए गए पोस्ट के मुताबिक ये दोनों खिलाड़ी महज 10 मिनट के अंदर मैदान पर अचानक से गिर गईं. इसके पीछे की वजह क्या है, अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी हाथ नहीं लग पाई है. पोस्ट के मुताबिक हेनरी को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई दोनों खिलाड़ियों के जल्द होने की प्रार्थना कर रहा है.

दोनों महिला खिलाड़ियों के अचानक से गिरने की वजह?

बात करें मुकाबले की तो इस अजीब परिस्थिति में भी वेस्टइंडीज (West indies) मुकाबले पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही. इस मैच में मेजबान टीम को सात रन और डीएलएस मेथर्ड से जीत हासिल हुई थी. हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों के अचानक गिरने की वजह सामने अभी तक नहीं आ सकी है. लेकिन, इस तह की अपडेट आ रही है कि, दोनों खिलाड़ियों की हालत अभी पहले से अच्छी है.

पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने बनाए थे 125 रन

इस मुकाबले में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज (West indies) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पाकिस्तान टीम को गेंदबाजी करने का न्योता दिया था. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 125 का स्कोर खड़ा किया था. इस लक्ष्य में विकेटकीपर कीशिया नाइट ने 20 गेंदों में 30 रन की शानदार पारी खेली थी. फातिमा सना गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे.

logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.