आईपीएल की रिटेंशन पॉलिसी को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने किया एक बड़ा खुलासा, केवल एक ही खिलाड़ी को रिटेन करने जा रही हैं KXIP

क्रिकेट जगत का सबसे हाई प्रोफाइल टी-20 क्रिकेट लीग भारत में खेला जाना वाला इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन यानि 11वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की निलामी का समय नजदिक आता जा रहा है। 27 और 28 जनवरी को बैंगलुरू में खिलाड़ियों की मंडी सजेगी जिसमें खिलाड़ियों की बोली लगेगी। इससे पहले आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के पिछली बार के खिलाड़ियों को रिटेन करने में भी फ्रैंचाइजी में खलबली मची हुई है।
रिटेंशन की अंतिम तारीख 4 जनवरी, अब तक नहीं हो सकी है तस्वीर साफ
सभी फ्रैंचाइजियों की मांग पर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने एक टीम को तीन खिलाड़ी रिटेन करने की छूट दी थी। खिलाड़ियों को रिटेन करने की अंतिम दिन 4 जनवरी को निर्धारित किया गया था जो अब आ खड़ा हुआ है, लेकिन सभी फ्रैंचाइजियों के रिटेन किए गए खिलाड़ियों की तस्वीर अभी तक साफ नहीं हो सकी है।
रिटेन करने को लेकर वीरेन्द्र सहवाग ने किया किंग्स इलेवन पंजाब की रणनीति का खुलासा
इसी के बीच किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के मेंटर, डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस और हेड ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस जैसे पद पर कायम वीरेन्द्र सहवाग के हवाले से रिटेन करने के मामले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आयी है। वीरेन्द्र सहवाग ने रिटेंशन करने के एक दिन पहले ही किंग्स इलेवन पंजाब की रणनीति का खुलासा कर दिया है। किंग्स इलेवन पंजाब टीम के मेंटर वीरेन्द्र सहवाग ने ये साफ कर दिया है कि उनकी टीम एक खिलाड़ी को रिटेन करेगी और राइट टू मैच कार्ड का उपयोग किसी भी एक खिलाड़ी के लिए करेगी।
एक खिलाड़ी को रिटेन करने की बना रहे हैं योजना
वीरेन्द्र सहवाग ने कहा कि "हम एक खिलाड़ी को रिटेन करने की योजना बना रहे हैं और राईट टू मैच कार्ड के उपयोग हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, हाशिम अमला, संदिप शर्मा और मोहित शर्मा में से एक खिलाड़ी पर करेंगे। हम ये भी योजना बना रहे हैं कि हम अपने सभी राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करे। हम किसी नई प्रतिभा को चाहते हैं। हम इसमे संदिप शर्मा और अक्षर पटेल के साथ हैं।"
किंग्स इलेवन पंजाब को है पहले खिताब जीत का इंतजार
आपको बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अभी तक के आईपीएल के दस सीजन में एक भी बार टाइटल नहीं जीता है और किंग्स इलेवन पंजाब पहला खिताब जीतने की तलाश में हैं ऐसे में टीम मैनेजमेंट खिलाड़ीयों को चुनने में पूरी गंभीरता दिखा रही है। पिछली बार के आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के टॉप फॉर में जगह नहीं बनाने के बाद वीरेन्द्र सहवाग ने विदेशी खिलाड़ियों पर दोष मढ़ा था।
Tagged:
Virender Sehwag IPL-2018