VIDEO: भारत की हार पर वसीम जाफर ने जताई नाराजगी, पिस्टल चलाते हुए वायरल हुआ वीडियो
Published - 02 Aug 2022, 01:34 PM

Wasim Jaffer: वेस्टइंडीज़ और भारत के बीच पांच मैचों की टी20 का दूसरा टी20 मैच कल देर रात खेला गया. मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी काफी ख़राब रही और टीम को 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इसके बाद गेंदबाजी भी एवरेज की कही जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. क्योंकि इस मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज़ ने 5 विकेट से आसान जीत दर्ज की. लगभग 3 घंटे देर से शुरू हुए मैच में हार की वजह से फैंस भी काफी निराश नज़र आये. वहीं भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज वसीम जाफर भी सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आए. जिसका का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.
पूर्व दिग्गज खिलाड़ी Wasim Jaffer ने शेयर की वीडियो
भारत को सेंट किंट्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे T20I में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर आ गयी हैं. इंडियन टीम मैच में 138 रन पर सिमट गयी. जवाब में वेस्टइंडीज़ ने आखरी ओवर में शानदार जीत दर्ज की. टीम की हार पर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) द्वारा किया गया ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.
जाफर ने टीम की हार से निराश होकर अपने ट्विटर पर एक कॉमेडी वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मिस्टर बीन ने रात में सोने से पहले लाइट ऑफ करने के लिए एक अनोखा तरीका इस्तेमाल किया है. जाफर (Wasim Jaffer) के अनुसार इंडियन टीम के फैंस आखिरी ओवर में मिली हार पर बेड पर जाने से पहले यही करेंगे.
वसीम जाफर की वायरल वीडियो
Ind fans going to bed at 2.30 am after watching team lose in last over #WIvIND pic.twitter.com/phDoR9sixa
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 1, 2022
ऐसा रहा मैच का हाल
Tagged:
team india WI vs IND TWITTER POST wasim jaffer