Team India

Meme: हाल ही में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे श्रीलंका-भारत के दूसरे टेस्ट मैच में एक तरफ गेंदबाजों का दबदबा रहा है, वहीं दूसरे तरफ पड़ोसी मुल्क में खेली जा रही पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में गेंदबाज सपाट पिच पर विकेट लेने के लिए तरस गए हैं। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने दोनों मैदानों की पिच को लेकर मजेदार मीम (Meme) शेयर किया है। अगर आपने अभी तक यह मीम (Meme) नहीं देखा है तो आइए हम आपको दिखाते हैं……

इस भारतीय खिलाड़ी ने किया Meme शेयर

भारत इस समय श्रीलंका के खिलाफ अपना दूसरा टेस्ट मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल रहा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है।

इन मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के पर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफ़र ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दोनों मुकाबलों  की पिच को लेकर वसीम जाफर ने 2007 में आई धमाल फिल्म की कुछ तस्वीरों को जोड़कर एक मीम (Meme) शेयर किया है। यह मीम सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस मीम (Meme) पर अब तक 15.6 हजार लाइक आ चुके हैं।

ऐसा रहा भारत-श्रीलंका का दूसरा टेस्ट मैच

Team India

भारत बनाम श्रीलंका के दूसरे टेस्ट मुकाबले में गेंदबाजों का बोलबाला रहा। तो टीम इंडिया ने दूसरे दिन श्रीलंका की पहली पारी को मात्र 109 रनों पर समेट दिया था। और इसके साथ भारत ने 143 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी।

इसके अलावा भारतीय टीम के लिए  बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के अर्धशतकों की मदद से 9 विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित क दी। 447 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम ने दूसरे दिन के अंत तक 1 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं और वह जीत से अभी भी 419 रन दूर है।