डीआरएस रिव्यु का वसीम जाफर ने उड़ाया मजाक, सूर्यकुमार यादव के विकेट का था मामला

श्रीलंका दौरे पर मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम वनडे सीरीज का तीसरा वनडे मैच खेल रही है। जिसमें भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत की पारी के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिसे देखकर सभी दंग रह गए। दरअसल हुआ यह कि मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मैदानी अंपायर द्वारा आउट दिया गया जिसके बाद उन्हें रिव्यू लिया, इसके बाद तीसरे अंपायर ने पहले तो सूर्या को आउट करार दिया और फिर अचानक ही नॉटआउट दे दिया। इसी बात का मजाक पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उड़ाया है।

Wasim Jaffer ने शेयर किया हॉलीवुड मूवी का सीन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ज्यादा जल्दी पवेलियन लौट गए। लेकिन, उनके बाद पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव ने अच्छी और साधी हुई बल्लेबाजी कर टीम को अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ने के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म दे दिया। लेकिन, जब सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी का समय था तब तीसरे अंपायर ने उन्हें पहले आउट और फिर बाद में नॉटआउट करार दे दिया।

इस वाक्ये के बाद पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने एक हॉलीवुड मूवी का सीन ट्विटर पर शेयर किया और साथ में कैप्शन लिखा कि, ” डीआरएस रिव्यु के दौरान तीसरे अंपायर का हाल। अच्छा हुआ कि अंत में सही निर्णय हुआ।”

सूर्यकुमार यादव के विकेट पर घटी मजेदार घटना

Wasim Jaffer) and surykumar yadav

भारतीय क्रिकेट टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी। जहां भारतीय पारी के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। दरअसल, विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार को जयविक्रमा की गेंद पर अंपायर ने आउट दिया। इसके बाद उन्होंने ने DRS लिया। फिर थर्ड अंपायर ने रिव्यू देखने के बाद मैदानी अंपायर के डिसीजन को बनाए रखा और यादव को आउट करार दिया।

आउट करार दिए जाने के बाद सूर्यकुमार पवेलियन लौटने लगे और हार्दिक पांड्या मैदान पर आने लगे, तभी थर्ड अंपायर ने अपना फैसला बदल दिया और सूर्य को नॉटआउट करार दिया। अंपायर का यह फैसला देखकर सभी हैरान रह गए और यादव ने भी बेहद मजेदार रिएक्शन दिया।