Wasim Jaffer: आईपीएल 2022 के खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना है। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने टी20 विश्व कप और एशिया कप के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि वसीम ने किन खिलाड़ियों को अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है….
Wasim Jaffer ने T20 WC और एशिया कप के लिए किया Team India का चयन
भारतीय क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप खेलना है। आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन दिखा कुछ खिलाड़ियों ने इन दोनों टूर्नामेंटों के लिए दावेदारी ठोक दी है। इसी बीच पूर्व बल्लेबाज जाफर (Wasim Jaffer) ने sky247.net पर ‘नॉट जस्ट क्रिकेट’ शो में कहा कि एशिया कप में चयनकर्ता उन खिलाड़ियों को नहीं चुनना चाहेंगे जो टी20 विश्व कप की दौड़ में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आपको बिना किसी बदलाव के उनका साथ देना होगा। जाफर ने आगे कहा कि मोहम्मद शमी और दीपक चाहर में से किसी एक को चुनना होगा। उन्होंने बैकअप विकल्प के तौर पर पृथ्वी शॉ को भी चुना है।
एशिया कप और T20 वर्ल्ड कप के लिए Wasim Jaffer की प्लेइंग XI: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।
ऐसा रहा था T20 WC में Team India का प्रदर्शन
अगर पिछले साल यानि टी-20 वर्ल्ड 2021 की बात करें तो, उस साल टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था। टीम ने इस सीजन फैंस को अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया था। वह पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी टीमों से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। इस वजह से टीम इंडिया इस साल पूरी कोशिश करेगी कि वो वर्ल्ड कप जीते और ट्रॉफी अपने देश लेकर आए।
Comments are closed.