"अर्शदीप सिंह भारतीय टीम का फ्यूचर है", इस पाकिस्तानी दिग्गज ने माना अर्श की गेंदबाजी का लोहा, तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे
Published - 03 Nov 2022, 10:47 AM

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वाकर युनिस (Waqar Younis) ने भारतीय टीम के उबरते युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी. अर्शदीप अभी तक टी20 विश्व कप में 4 मैचों में 9 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने पिछले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी और अंतिम ओवर में इंडिया को 5 रन से जीत दिलाई. उनकी इस घातक गेंदबाजी के पाक के पूर्व खिलाड़ी भी मुरीद हो गए और तारिफ में कही ये बात
वाकर युनिस ने Arshdeep Singh को बताया इंडिया का फ्यूचर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/waqar-younis-1024x576.jpg)
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को एशिया कप में खराब गेंदबाजी को लेकर काफी ट्रोल किया था, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने स्पोर्ट करते हुए अर्शदीप को बैक किया. इसी के साथ अर्शदीप ने भी अपनी गेंदबाजी से बिल्कुल भी निराश नहीं किया. उन्होंने टी20 विश्व में अभी शानदार गेंदबादी की है. जिसके लेकर पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वाकर युनिस ने भी अर्शदीप की तारीफ करते हुए कहा,
''वह भारतीय टीम का फ्यूचर है. उनके पास दोनों दिशा में गेंद को स्विंग करने की कला और मुझे लगता है कि वह जल्द ही टेस्ट मैच भी खेलते हुए नजर आयेंगे."
मिस्बाह ने उनकी डेथ गेंदबाजी पर कही ये बात
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/10/Arshdeep-Singh-4-1024x512.jpg)
टी20 विश्व कप में टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह के रूप में बड़ा झटका लगा था, लेकिन अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की तुलना बुमराह से की जा रही थी. माना जा रहा कि वो अंतिम ओवरों में बुमराह कि कमी नहीं होने देंगे और विश्व कप में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है. अर्शदीप को बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम ओवर दिया गया जिसमें उन्होंने एक के बाद सटीक योर्कर गेंद का इस्तेंमाल किया जिस पर पूर्व कोच मिस्बाह उल हक़ ने कहा
''नई गेंद से तो उनको महारथ हासिल है लेकिन अंतिम ओवरों में वह यॉर्कर लेंथ पर गेंदबाजी करते है और बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने एक गेंद के अलावा सभी गेंद बल्लेबाज की जड़ में डाली, जिससे लिए वो जाने जाते हैं.''
Tagged:
Arshdeep Singh misbah ul haq T20 World Cup 2022 Waqar Younis