भारतीय टीम के बल्लेबाजी के फैब 4 के एक अहम् सदस्य रह चुके मध्यक्रम के स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) आज पुरे 47 साल के हो गए हैं. क्रिकेट जगत में वेरी-वेरी स्पेशल और मिस्टर स्पेशल नाम से मशहूर भारतीय पूर्व क्रिकेटर वेंगिपूरपु वेंकटसाईं लक्ष्मण (Vangipurapu Venkata Sai Laxman) सोमवार यानी आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं.
लक्ष्मण (VVS Laxman) का जन्म आज ही के दिन एक नवंबर साल 1974 में तेलंगाना (Telangana) की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) स्थित एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम सत्यभामा और मां का नाम शांताराम है. लक्ष्मण के माता-पिता पेशे से डॉक्टर हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि लक्ष्मण (VVS Laxman) देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) के भतीजे हैं.
शानदार रहा है अन्तराष्ट्रीय करियर
लक्ष्मण (VVS Laxman) को भारतीय टीम के लिए सबसे पहले 1996 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अहमदाबाद में टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिला. तो वही लिमिटेड ओवर क्रिकेट में 1998 में अपना मैच खेला. टेस्ट क्रिकेट में लक्ष्मण (VVS Laxman) एक समय पे भारतीय बल्लेबाजी क्रम के एक महत्वपूर्ण स्तम्भ माने जाते है. उन्होंने देश के लिए कई सारी मैच जीताऊ पारियां खेली. जिसमे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता मे खेली गयी 281 रनों की मैराथन पारी भी शामिल है. लक्ष्मण की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम फॉलोऑन खेलने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को हारने के कामयाब हुई थी.
लक्ष्मण (VVS Laxman) के पुरे अंतर्राष्ट्रीय करियर पर नजर डाले तो उन्होंने अपने पुरे करियर में 134 टेस्ट मैचो की 225पारियों में उन्होंने 45.50 की शानदार औसत से 8781 रन बनाए है. तो वही 50 ओवर के खेल में उनके बल्ले से 86 मैचो की 83 पारियों में कुल 2338 रन निकले. आईपीएल में लक्ष्मण ने कुल 20 मैचो में हिस्सा लिया और 282 रन बनाए. लक्ष्मण (VVS Laxman) अपने करियर के दौरान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid), सचिन तेंदुलकर (sachin Tendulkar), और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के साथ भारतीय बल्लेबाजी क्रम के फैब 4 का एक अहम् हिस्सा रहे.
47 साल के हुए वेरी वेरी स्पेशल लक्ष्मण
लक्ष्मण (VVS Laxman) को अपनी जिंदगी के 47 साल पुरे करने पर उन्हें चारों तरफ से बधाई और शुभकामनाएं मिल रही है. उन्हें शुभकामनाएं देने की सूची में बीसीसीआई (BCCI) के अलावा कई सारे दिगाज खिलाड़ी भी शामिल है. लक्ष्मण (VVS Laxman) को बधाई देने के मामले में विदेशी खिलाड़ी भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी लक्ष्मण को उनके जिंदगी के 47 साल पुरे करने पर बधाई दी.
यहं देखिये VVS Laxman के जन्मदिन की बधाई में की गयी कुछ ख़ास ट्वीट
134 Tests, 86 ODIs 👍
11,119 international runs 👌Wishing @VVSLaxman281 – one of the finest to have ever graced the game – a very happy birthday. 🎂 👏#TeamIndia pic.twitter.com/AkrCVNT0nv
— BCCI (@BCCI) November 1, 2021
Wishing a very happy birthday to the 𝐞𝐯𝐞𝐫-𝐟𝐥𝐚𝐦𝐛𝐨𝐲𝐚𝐧𝐭 @VVSLaxman281 Paji! 🏏💙
Have a good one Paji, enjoy the day… 🎂#VVSLaxman #HappyBirthday #TeamManoj pic.twitter.com/jBIEpqfg2j
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) November 1, 2021
As #VVSLaxman turned 47 on Monday, birthday wishes started pouring in from fans and the cricket fraternity. https://t.co/rAQ7CKHeUk
— CricketNDTV (@CricketNDTV) November 1, 2021
As VVS Laxman turns 47, here's look at some of his memorable knocks
Read @ANI Story | https://t.co/zb23ekHRIZ#VVSLaxman pic.twitter.com/1fNlynm5Qq
— ANI Digital (@ani_digital) November 1, 2021
Many happy returns of the day @VVSLaxman281!
Have a Very Very Special day! pic.twitter.com/5VwQfp6bjr
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 1, 2021
Special wishes to a very special player! Happy Birthday @VVSLaxman281 pic.twitter.com/5ySCI2DayB
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) November 1, 2021
Happy Birthday to a very very special player and mentor, @VVSLaxman281 ! Wish you great health and happiness!
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) November 1, 2021
A reliable batsman on the field and an extremely warm personality off the field. The impact of his words is always valuable.
Enjoy speaking Telugu to him and a lovely family man.
Wish you a very very special birthday @VVSLaxman281! pic.twitter.com/GYnE1mmxYn— DK (@DineshKarthik) November 1, 2021
Many many happy returns of the day, Bhrata @VVSLaxman281 . Have a great day and year ahead. pic.twitter.com/6hFMPfQ9tb
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 1, 2021
Happy Birthday, Laxman Garu 🥳 I’ve been trying to follow your foot-steps in every way possible…but there’s only one VVS Laxman. Shudh Ghee. 😜😇 pic.twitter.com/IhkTIR3Q6l
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 1, 2021