केपटाउन में पत्नी संग न्यू इयर मना रहे हैं विराट, दोनों ने एक साथ दी अपने चाहने वालो की नये साल की बधाई
Published - 01 Jan 2018, 10:14 AM

आज पूरी दुनिया एक साथ नए साल का जश्न बहुत ही धूम धाम और बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मना रही हैं. साल 2017 की तरह यह साल भी सभी के लिए यादगार और शानदार रहे सभी ऐसी कल्पनाएँ कर रहे हैं.
एक तरफ जहाँ आज पूरी दुनिया एक साथ नए साल का जश्न मना रही हैं, तो ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी और खासतौर पर टीम के कप्तान विराट कोहली भला कैसे पीछे रह सकते हैं.
शादी के बाद पहला न्यू इयर
हाल में ही शादी के बंधन में बंधने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शादी के बाद अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ पहला न्यू इयर मना रहे हैं.
मौजूदा समय में कोहली अनुष्का शर्मा के साथ केपटाउन में हैं और नए साल के बड़े मौके पर उन्होंने अपने चाहनों वालो के लिए ट्वीट करते हुए कहा, कि
''आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं... आपकी जिंदगी में रौशनी हमेशा बनी रहे...''
Wishing you all a very happy, healthy and prosperous New year. Love and light to all. 🙏😇 pic.twitter.com/zYKWLXz6ka
— Virat Kohli (@imVkohli) January 1, 2018
वही अनुष्का शर्मा ने भी विराट कोहली के साथ साथ यही ट्वीट किया और सभी को न्यू इयर की बधाईयाँ दी.
Wishing you all a very happy , healthy and prosperous new year ! Love and light to all ❤️✨ pic.twitter.com/mV2vE595ji
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) January 1, 2018
आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि विराट और अनुष्का की शादी सोमवार, 11 दिसम्बर को इटली के मिलान शहर में हुई थी और शादी के बाद यह पहला मौका हैं, जब विराट अपनी नई नवेली दुल्हनियां अनुष्का शर्मा के साथ किसी दौरे पर गये हैं.
टीम इंडिया इस समय दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में हैं और 5 जनवरी को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला जाएंगा.
हम यही आशा करते हैं, कि पिछले बीते हर साल की तरह यह साल भी टीम इंडिया और हमारे कप्तान साहब विराट कोहली के लिए एकदम खास और हमेशा हमेशा के लिए यादगार रहे.
Tagged:
विराट कोहली अनुष्का शर्मा