जब 18 साल पहले वीरेंद्र सहवाग ने की थी पाकिस्तान की कुटाई, 44वें जन्मदिन पर जानिए वीरू कैसे बने मुल्तान के सुल्तान

Published - 20 Oct 2022, 05:53 AM

Virendra Sehwag

भारतीय टीम के सलामी पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) को धुआंधार पारी खेलने के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपनी खास बल्लेबाजी के दम पर फैंस के दिलों के में खास जगह बनाई है. जिसके लिए उन्हें भारतीय क्रिकेट इतिहास हमेशा याद रखा जाएगा. ऐसे में भला उन्हें उनके 44वें जन्मदिन पर कैसे भूला जा सकता है. बता दें कि भारत का यह पूर्व ओपनर आज यानी 20 अक्टूबर 2022 को 44 साल का हो गया है. उन्हें फैंस अलग-अलग तरह से बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. चलिए आज इस खास मौके पर जानते हैं कि वीरू खास रिकॉर्ड वो मु ल्तान के सुल्तान क्यों कहलाते हैं.?

विस्फोटक बल्लेबाजी से Virendra Sehwag ने बनाई खास जगह

क्रिकेट के दुनिया में हर खिलाड़ी को किसी ना किसी निक नाम से बुलाया जाता है. वहीं वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) को वीरू के नाम से जाना जाता है. भले सहवाग ने क्रिकेट की दुनिया से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी की छाप फैंस के दिलों-दिमाग पर हमेशा ताजा रहेगी.

उन्होंने दुनिया के बड़े से बड़े दिग्गज गेंदबाजों का कुटावा चढ़ाया है. चाहे उसमें दुनिया से सबसे तेज गेंद शोएब अख्तर से लेकर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा ही क्यों ना हो, उन्होंने सब को जमकर धोया है. सहवाग के बारे में एक दिलचस्प बात कही जाती है कि उन्हें दूसरे छोर से सचिन जैसे बल्लेबाज भले ही धीमा खेलने के लिए प्ररित करते हो लेकिन उन्हें अपना स्वाभाविक खेल खेलने से कोई नहीं रोक पाया. इसलिए उन्हें मुल्तान का सुल्तान कहा जाता है. जो पारी उन्होंने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी.

मुल्तान का सुल्तान बनने की कहानी...

Sehwag

वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) की सबसे सर्वश्रेष्ठ पारियों की बात कि जाएगी तो ऊसमें उनकी पाकिस्तान के मुल्तान में खेली गई पारी को हमेशा याद रखेगा जाएगा. जिससे उन्हें क्रिकेट की दुनिया में खास पहचान मिली. साल 2004, भारतीय टीम सद्भावना सीरीज के लिए पाकिस्तान के दौरे पर थी. सीरीज का पहला ही टेस्ट मैच मुल्तान की सरजमीं पर 28 मार्च से शुरू हुआ.

जिसमें वीरू ने खास पारी खेलते हुए पाकिस्तान की टीम के होश उड़ा दिए थे. उन्होंने खेल के दूसरे दिन लंच से पहले ही अपना तिहरा शतक पूरा कर लिया था. वीरू ने 309 रनों की पारी खेली. वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने. उनके 44वें जन्मदिन पर उनकी इस पारी को याद करना उनके फैंस के लिए सबसे बड़ा तोहफा हो सकता है.

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से बनाए 17 हजार रन

किसी भी क्रिकेटर के लिए अपनी टीम के लिए खेलना उसके लिए रन बनाना. इस बड़ा गोरवान्वित पर किसी के लिए कुछ नहीं हो सकता है. बता दें कि वीरू टीम इंडिया से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार होते हैं. उन्होंने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए 17 हजान रन बनाए है. जो किसी भी खिलाड़ी के लिए सपने से कम नहीं होगा.

सहवाग ने अपने करियर में 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 49.34 के औसत से खेलते हुए 23 शतक और 32 अर्धशतक जमाए. टेस्ट में उनके नाम 8586 रन और 40 विकेट दर्ज हैं. वनडे में उन्होंने 15 शतक और 38 अर्धशतकों की बदौलत कुल 8273 रन बनाए. वनडे में उन्होंने 96 विकेट भी लिए. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने दो अर्धशतकों के दम पर 394 रन बनाए.

Tagged:

virendra sehwag
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.