Ravindra Jadeja-MS Dhoni

Virender Sehwag: भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग रिटायरमेंट लेने के बाद भी सुर्ख़ियों में छाए रहते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि वो आए दिन क्रिकेट से जुड़े मामलों पर अपनी राय देते रहते हैं और साथ ही कई खिलाड़ियों की टांग भी खींचते हुए नज़र आते हैं. अब ऐसा ही कुछ सहवाग (Virender Sehwag) ने आईपीएल 2022 के पहले मैच के बाद किया है. आईपीएल का पहला मैच चेन्नई और कोलकाता के बीच खेला गया था, जिसमें केकेआर 6 विकेट से विजय रहा.

रविंद्र जडेजा पर दिखा कल कप्तानी का दबाव

Ravindra Jadeja

आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था और वो काफी असरदार भी साबित हुआ था. चेन्नई ने अपने 5 विकेट 100 रन के अंदर ही खो दिए थे. जिसके बाद पिच पर मौजूद थे चेन्नई के मौजूदा कप्तान रविंद्र जडेजा और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. जडेजा का बतौर कप्तान यह आईपीएल का पहला मुकाबला था. जिसका दबाव उनकी बल्लेबाज़ी और उनकी गेंदबाज़ी पर भी देखने को मिला. खासकर जडेजा की बल्लेबाज़ी ने सबको काफी निराश किया. जडेजा ने कल 28 गेंदों का सामना करते हुए 92.86 के खराब स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 26 रन बनाए थे. जिसके कारण फैंस ने उनकी आलोचना भी की थी.

वहीं एमएस धोनी ने भी अपनी पारी की शुरुआत काफी धीमे की थी. लेकिन अंत में उन्होंने अपने गेयर बदले और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करके दिखाई. माही ने 38 गेंदों में 131.58 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार 50 रन बनाए. जिसमें 7 चौके और 1 छक्का भी शामिल था. ऐसे में अब वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने धोनी और जडेजा का सिर्फ 10 सेकंड में ही मज़ाक बनाया है.

Virender Sehwag ने जडेजा और धोनी को लेकर कसा तंज

Virender Sehwag

आईपीएल का अच्छा अनुभव रखने वाले पूर्व आक्रामक ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बहुत बड़ी बात कह डाली है. सहवाग ने एक बहुत बड़े यूट्यूब चैनल पर जडेजा और धोनी के संदर्भ में कहा कि,

‘आज एक अजीब सी घटना हुई है. चेन्नई के कप्तान जो एम एस धोनी होते थे वो जडेजा की तरह बैटिंग करके गए हैं। और जडेजा जो चैन्नई के कप्तान हैं उन्होंने एम एस धोनी की तरह बल्लेबाजी की है आज. ये एक अजीबो गरीब घटना घटी है ये तो कप्तानी का प्रेशर हो सकता है जडेजा पर क्योंकि आमतौर पर जब जडेजा ऊपर आते थे तब वो तेज रन बनाते थे.’

बहरहाल, चेन्नई आईपीएल में अब अपना अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स से 31 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेलेगी. उम्मीद करते हैं कि उसमें हमे पुराने वाले बिग हिटर जडेजा नज़र आए.