sehwag dhoni

भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग की लोकप्रियता आज भी कायम है. वीरू इन दिनों अपने प्रशंसकों के बीच अपनी हाजिरजवाबी और कमेंट्री से दिल जीतते हैं. भारत और श्रीलंका के बीच चल रही सीरीज में वीरेन्द्र सहवाग एक स्पोर्ट्स चैनल के लिए कमेन्ट्री कर रहे हैं.

जहां वह अपनी मजेदार कमेंट्री से न केवल दर्शकों को मैच का हाल बताते हैं, बल्कि लोगों को गुदगुदाते भी हैं. ऐसे ही कुछ पहले टी20 मैच के दौरान देखा गया, जब उन्होंने धोनी को कह दिया कि धोनी तो आज डीजल पी कर खेल रहे हैं. इसके बाद कमेंट्रीबॉक्स हंसी के ठहाकों से गूंज गया.

कोहली है पेट्रोल से चलने वाली कार जबकि..-

ms dhoni virender sehwag

दरअसल धोनी ने यहां बराबती स्टेडियम में खेले गए मैच में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 39 रनों का पारी खेल टीम को 180 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर प्रदान किया. भारत ने इस मैच में 93 रनों से जीत दर्ज की. धोनी ने 22 गेंदों में 39 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने मनीष पांडे (32 नाबाद) के साथ चौथे विकेट के लिए 68 रनों की पारी खेली. दोनों अंत तक नाबाद रहे.

एक तरफ धोनी रन कूट रहे थे तो दूसरी ओर मनीष पांडे. धोनी कभी रन ले रहे थे तो कभी लंबा शॉट. इसे देख कमेंट्री कर रहे सहवाग ने 19 वें ओवर की तीसरी गेंद पर वीरेंद्र सहवाग ने धोनी की तारीफ करते हुए उनकी तुलना विंटेज कार से करते हुए कहा कि “विराट कोहली की कार पेट्रोल से चलती है और ये विंटेज कार है जो डीजल से चलती है.“

लिया तेज रन तो कहा, आज डीजल पी कर आए हैं-

dhoni shot

 

धोनी के रन लेने की स्‍पीड देखकर सहवाग ने कहा कि लगता है डीजल पीकर आए हैं. इस पर साथी कमेंटेटर सबा करीम ने कहा धोनी के खेलने का अंदाज शानदार है उनके बल्‍ले से जब गेंद निकलती है तो मजा आ जाता है और सबसे खास बात नंबर 4 पर बल्‍लेबॉजी करते हुए उनका स्‍ट्राइक रेट भी शानदार रहता है.

चौथे नंबर पर खेलने की किया तारीफ़-

605833 manish pandey ms dhoni afp

धोनी के स्‍ट्राइक रन रेट की बात चली तो सहवाग ने कहा कि मैं पिछले 2 साल से कहता आ रहा हूं कि चाहे वनडे हो या फिर टी 20 धोनी के लिए नंबर 4 की पोजिशन बेस्‍ट है,इस नंबर पर खेलेते हुए उनका स्‍ट्राइक रेट हमेशा शानदार रहता आया है. धोनी जानते हैं कि उनको अपनी पारी को कैसे आगे ले जाना है.

NISHANT

खेल पत्रकार

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *