Virender Sehwag Birthday on Cricketers-dale steyn
Virender Sehwag Birthday on Cricketers-dale steyn

टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag Birthday) का आज जन्मदिन है. क्रिकेट जगत में मुल्तान-सुल्तान के नाम से खास पहचान बना चुके दिग्गज क्रिकेटर आज पूरे 43 साल के हो गए हैं. अपनी बल्लेबाजी से विरोधी टीम में खौफ पैदा करने वाले Virender Sehwag को आज सोशल मीडिया के जरिए कई बड़े दिग्गज क्रिकेटर जन्मदिन के ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. उनके इस बर्थडे को खास बनाने के लिए फैंस भी पीछे नहीं रहे हैं. वो अपने-अपने अंदाज में इस पूर्व क्रिकेटर को बधाईंयां दे रहे हैं.

अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गेंदबाजों पर हमेशा हावी रहे वीरू

Virender Sehwag Birthday on Cricketers

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व फास्ट बॉलर डेल स्टेन ने भी उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन विश किया है. नजफगढ़ के नवाब कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेटर Virender Sehwag को सिर्फ क्रिकेट बिरादरी से ही नहीं बल्कि इंडियन बॉक्सिंग की ओर भी शुभकामनाएं मिल रही हैं. विजेंद्र सिंह से लेकर कमेंटटेर हर्षा भोगले समेत कई दिग्गज उनके इस दिन को खास बनाने में पीछे नहीं रहे हैं. ट्वीटर के जरिए उन्हें बधाई देने का तांता लगा हुआ है. कभी अपनी विस्फोटक पारियों से बड़े-बड़े गेंदबाजों को परेशान करने वाले इस पूर्व बल्लेबाज के चाहने वालों की कमी नहीं है. उस दौर में उनका आतंक बल्ले से किस कदर रहा है इसका अंदाजा स्टेन के ट्वीट से आप लगा सकते हैं.

क्रिकेट बिरादरी से Virender Sehwag को मिल रही हैं ऐसा बधाईंयां