भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर गुरुवार से शुरू हो रही है. भारत ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी, जिसमे भारतीय टीम को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. इस टेस्ट सीरीज में कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री से कई गलतियाँ हुई थी, जिसके चलते भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
अगर कप्तान विराट और कोच रवि शास्त्री ने 3 गलतियों को ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी दोहराया, तो भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा सकता है.
गिल को देना होगा ओपनिंग में मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तान कोहली और कोच रवि शास्त्री ने शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया था. उन्होंने सीरीज के दोनों टेस्ट मैच में पृथ्वी शॉ पर अपना भरोसा जताया था, लेकिन पृथ्वी शॉ पूरी तरह फेल साबित हुए थे.
शुभमन गिल का घरेलू रिकॉर्ड बहुत शानदार है. वह अबतक 23 प्रथम श्रेणी मैचों में 68.78 की शानदार औसत से 2270 रन बना चुके है. वहीं उन्होंने 58 लिस्ट ए के करियर में 45.35 की औसत से 2313 रन बनाये हुए हैं. इस रिकॉर्ड को देखते हुए कोहली और शास्त्री को जरुर शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में मौका देना चाहिए.