CSK vs RCB के बीच खेले जा रहे 23वें आईपीएल 2022 मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) बिना कुछ खास योगदान दिए अपना विकेट दे बैठे हैं. 216 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरूआत अच्छी नहीं रही है. कप्तान फाफ डु प्लेसिस का विकेट गिरने के बाद फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी करने उतरे पूर्व कप्तान से एक अच्छी पारी की उम्मीद थी. लेकिन, विराट कोहली (Virat Kohli) इस चुनौती में खरे नहीं उतरे और मुकेश चौधरी की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की लालच में विकेट गंवा बैठे.
मुकेश चौधरी की लालच में फंसे कोहली, गंवाया विकेट
दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 216 रन का स्कोर सेट किया है. जिसके जवाब में उतरी आरसीबी की बेहद खराब शुरूआत रही. पहले कप्तान फाफ डु प्लेसिस महीश तीक्षाणा के चंगुल में फंसे और बड़ा शॉट जमाने के चक्कर में अहम विकेट दे बैठे. इसके बाद यही गलती विराट कोहली (Virat Kohli) भी करते हुए नजर आए और टीम को बीच मजधार में छोड़कर चले गए. यह पूरा मामला पावरप्ले के दौरान का है जब गेंद मुकेश चौदरी के हाथों में थी और क्रीज पर आरसीबी के पूर्व कप्तान बल्लेबाजी के लिए आए थे.
5वें ओवर की पहली गेंद पर ही मुकेश ने उन्हें अपनी फिरकी में फसाया और बड़ा शॉट खेलने के लिए मजबूर कर दिया. इस गेंद पर एक कदम आगे निकलकर विराट कोहली (Virat Kohli) ने लेग स्टंप की लाइन की बैक ऑफ लेंथ को पुल करने की कोशिश की थी लेकिन, टाइमिंग सही ना होने की वजह से गेंद डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग के ऊपर गई और शिवम दुबे ने एक आसान सा कैच लपकते हुए अहम बल्लेबाज को पवेलियन भेजने में मदद की. सीएसके के खिलाफ सिर्फ 3 गेंदों पर एक 1 रन बनाकर कोहली आउट हुए.
यहां देखें Virat Kohli का विडियो
Virat Kohli Wicket #RCBvsCSK #Mukeshchaudhary #ViratKohli𓃵 https://t.co/ogmeO2seMH
— Shilpi sharma (@Itsshilpisharma) April 12, 2022