Posted inCricketNewsT20 World Cup 2022VIDEO

VIDEO: विराट ने पहले सूर्या की फिफ्टी पर झुकाया सिर, फिर बांह फैलाकर लगाया गले, नीदरलैंड्स की बखियां उधेड़ने के बाद मनाया शानदार जश्न

Virat Kohli and Suryakumar Yadav Celebrations

IND vs NED: विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जोड़ी एक बार फिर मैदान पर विपक्षी टीम के खिलाफ कहर बरपती हुई नजर आई है। आज यानि 27 अक्टूबर को भारतीय टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ टी20 विश्वकप 2022 में अपना दूसरा मुकाबला खेलने के लिए उतरी थी।

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की फिफ्टी के बूते 179 रन बोर्ड पर लगाए। पारी के अंत तक सूर्या और विराट की जोड़ी नाबाद रही, वहीं आखिरी गेंद पर यादव ने अपना अर्धशतक पूरा किया। जिसके बाद विराट (Virat Kohli) ने उनके इस शानदार प्रदर्शन का प्रोत्साहन करते हुए अनोखे अंदाज में जश्न मनाया।

विराट और सूर्या ने पारी के अंत के बाद मनाया जश्न

unnamed file

 

यहां देखें वीडियो – 

Virat Kohli और सूर्यकुमार यादव की बदौलत भारत ने 179 रन बनाए

India's Virat Kohli and India's Suryakumar Yadav react during the ICC men's Twenty20 World Cup 2022 cricket match between India and Netherlands at...

इसके साथ ही बात की जाए भारत बनाम नीदरलैंड्स मुकाबले की तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसे सही साबित करते हुए पहले उन्होंने ही विपक्षी टीम के गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया था। हालांकि भारत को अपना पहला विकेट केएल राहुल के रूप में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से गंवाना पड़ा था। क्योंकि केएल को ऑन फील्ड अंपायर ने LBW आउट करार दिया था। जिस पर रोहित शर्मा ने रिव्यू लेने से मना कर दिया था, ऐसे में जब रीप्ले दिखाया गया तो गेंद स्टंप को मिस कर रही थी। लेकिन तब तक राहुल सिर्फ 9 रनों का योगदान देकर पवेलियन लौट चुके थे।

जिसके बाद पारी को आगे लेकर जाने का जिम्मा रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) के कंधों पर आ गया। दोनों ही बल्लेबाजो ने शुरुआत में अपना समय लिया और फिर हाथ खोलते हुए नीदरलैंड्स के गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। विराट-रोहित के बीच 73 रनों की साझेदारी हुई, 84 के संयुक्त स्कोर पर भारत को दूसरा झटका हिटमैन के रूप में लगा। लेकिन तब तक वह 39 गेंदों में 53 रन बनाकर अपना कार्य कर चुके थे।

रोहित के आउट होने के बाद क्रीज पर आए सूर्यकुमार यादव ने भी अपने स्वाभाविक अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। विराट-सूर्या की जोड़ी ने अंत के ओवर में विक्राल रूप धारण करते हुए मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाए, साथ ही अपनी-अपनी फिफ्टी करते हुए भारत का स्कोर 179 तक पहुंचाया।