virat-kohli

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इन दिनों आईपीएल से बाहर आ चुके हैं और अब काउंटी क्रिकेट की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच खबर आई थी की उनको स्पाइन में इंजरी है जिसकी वजह से अब वह काउंटी का पहला मैच मिस कर जायेंगे. इस बात को सुनकर हर कोई काफी हैरान था की कोहली काउंटी मिस कर देंगे. लेकिन अब टीम इंडिया के कप्तान को लेकर हरभजन सिंह ने दिल छू लेने वाली बात कही है और उनका कहना है कि, कोहली हार मानने वाले खिलाड़ियों में से नहीं हैं.

virat-kohli-shouldn't-rush-himself-back-from-injury-soon said bhajji

जी हां टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज हरभजन सिंह ने कोहली को सपोर्ट करते हुए बड़ा बयान दिया है और उनको हार न मानने वाला खिलाड़ी बताया. भज्जी का कहना है कि, विराट काउंटी में जरुर हिस्सा लेंगे और उनकी चोट जल्द ही सही हो जाएगी. हालांकि रिपोर्ट आई थी की डॉक्टर्स का कहना है कि, उनको आराम करना पड़ेगा. लेकिन यह तय नहीं था की वह सुर्रे का हिस्सा बन पाएंगे की नहीं. तो अब इस कड़ी में भज्जी ने उनके स्ट्रांग और खेल के जूनून के बारे में बात करते हुए इंडिया टुडे के साथ बातचीत में खुलासा किया.

virat-kohli-shouldn't-rush-himself-back-from-injury-soon said bhajji
Credit: Financial Express

भज्जी का कहना है कि, विराट कोहली एक स्ट्रांग खिलाड़ी हैं और उनकी स्पाइन इंजरी बहुत जल्द ठीक हो जाएगी. साथ ही भज्जी ने कहा “अगर विराट कोहली को कुछ हो जाता है तो ऐसे में टीम इंडिया उनके बिना इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप साबित हो सकती है. हालांकि उनकी चोट इतनी गंभीर नहीं है और वह इस टूर को मिस करेंगे.” इसके साथ ही भज्जी कहते हैं कि, कोहली को स्पाइन इंजरी है और वह जल्द ही ठीक हो जायेंगे.

virat-kohli-shouldn't-rush-himself-back-from-injury-soon said bhajji

भज्जी आगे कहते हैं कि, विराट कोहली एक चैम्पियन हैं और यह कोई पहली बार नहीं है जब उनको चोट लगी है या कोई इंजरी हुई है. ऐसे में वह जल्द ही ठीक हो जायेंगे और काउंटी के साथ इंग्लैंड दौरे पर भी टीम इंडिया अपना जलवा बिखेरेगी. साथ ही भज्जी ने कहा कि, कोहली सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं और वह इस तरह की इंजरी से जल्द ही उभरने में सक्षम हैं.

भज्जी ने बताया की यह कोई पहली बार नहीं है जब कोहली को कोई इंजरी हुई है. वह इससे पहले भी कई बार चोटिल हो चुके हैं लेकिन उसके बाद भी वह मैदान में आते ही धमाल मचा देते हैं. बता दें की आईपीएल के 51वें मैच में हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए कोहली को नेक इंजरी हुई थी जिसको ठीक होने में 12-15 दिन लग सकते हैं.

NISHANT

खेल पत्रकार

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *