टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इन दिनों आईपीएल से बाहर आ चुके हैं और अब काउंटी क्रिकेट की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच खबर आई थी की उनको स्पाइन में इंजरी है जिसकी वजह से अब वह काउंटी का पहला मैच मिस कर जायेंगे. इस बात को सुनकर हर कोई काफी हैरान था की कोहली काउंटी मिस कर देंगे. लेकिन अब टीम इंडिया के कप्तान को लेकर हरभजन सिंह ने दिल छू लेने वाली बात कही है और उनका कहना है कि, कोहली हार मानने वाले खिलाड़ियों में से नहीं हैं.
जी हां टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज हरभजन सिंह ने कोहली को सपोर्ट करते हुए बड़ा बयान दिया है और उनको हार न मानने वाला खिलाड़ी बताया. भज्जी का कहना है कि, विराट काउंटी में जरुर हिस्सा लेंगे और उनकी चोट जल्द ही सही हो जाएगी. हालांकि रिपोर्ट आई थी की डॉक्टर्स का कहना है कि, उनको आराम करना पड़ेगा. लेकिन यह तय नहीं था की वह सुर्रे का हिस्सा बन पाएंगे की नहीं. तो अब इस कड़ी में भज्जी ने उनके स्ट्रांग और खेल के जूनून के बारे में बात करते हुए इंडिया टुडे के साथ बातचीत में खुलासा किया.

भज्जी का कहना है कि, विराट कोहली एक स्ट्रांग खिलाड़ी हैं और उनकी स्पाइन इंजरी बहुत जल्द ठीक हो जाएगी. साथ ही भज्जी ने कहा “अगर विराट कोहली को कुछ हो जाता है तो ऐसे में टीम इंडिया उनके बिना इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप साबित हो सकती है. हालांकि उनकी चोट इतनी गंभीर नहीं है और वह इस टूर को मिस करेंगे.” इसके साथ ही भज्जी कहते हैं कि, कोहली को स्पाइन इंजरी है और वह जल्द ही ठीक हो जायेंगे.
भज्जी आगे कहते हैं कि, विराट कोहली एक चैम्पियन हैं और यह कोई पहली बार नहीं है जब उनको चोट लगी है या कोई इंजरी हुई है. ऐसे में वह जल्द ही ठीक हो जायेंगे और काउंटी के साथ इंग्लैंड दौरे पर भी टीम इंडिया अपना जलवा बिखेरेगी. साथ ही भज्जी ने कहा कि, कोहली सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं और वह इस तरह की इंजरी से जल्द ही उभरने में सक्षम हैं.
भज्जी ने बताया की यह कोई पहली बार नहीं है जब कोहली को कोई इंजरी हुई है. वह इससे पहले भी कई बार चोटिल हो चुके हैं लेकिन उसके बाद भी वह मैदान में आते ही धमाल मचा देते हैं. बता दें की आईपीएल के 51वें मैच में हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए कोहली को नेक इंजरी हुई थी जिसको ठीक होने में 12-15 दिन लग सकते हैं.