IPL 2022: '6 महीने क्रिकेट से लें ब्रेक', लगातार फ्लॉप हो रहे विराट कोहली को इन 2 दिग्गजों ने दिया बड़ा सुझाव

Published - 20 Apr 2022, 08:01 AM

Virat Kohli

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. जिसका असर अब आईपीएल में भी दिखने लगा है. माना जा रहा था कि कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली खुलकर बल्लेबाजी करेंगे. लेकिन, इसके बावजूद भी उनका बल्ला रन बनाने के लिए सिर्फ संघर्ष कर रहा है. मंगलवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) गोल्डन डक का शिकार हो गए. जिसके बाद केविन पीटरसन और टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने उन्हें एक खास सुझाव दिया है.

'Virat Kohli को है ब्रेक की जरूरत '

Ravi Shastri Shares Video Of Virat Kohli and Wishes Him For 100th Test Match

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कोच रहते हुए कोहली के साथ काफी समय बिताया है. उनको भली भांति समझते हैं. पिछले कुछ सालों से विराट कोहली रन ना बनाने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. आईपीएल में भी खराब प्रदर्शन जारी है. जिस पर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को सलाह देते हुए कहा,

'विराट कोहली को ब्रेक की जरूरत है क्योंकि उनमें अभी छह-साल का क्रिकेट बचा है और आप क्रिकेट में इस तरह के खिलाड़ी को खोना नहीं चाहते हैं. वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, दुनिया में एक-दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इस दौर से गुजर रहे हैं'.

शास्त्री के अलावा इस मामले पर बात करते हुए केविन पीटरसन ने कहा,

'100 फीसदी रवि शास्त्री सही कह रहे हैं. इस खिलाड़ी को काफी चीजों से डील करना पड़ा है, शादी से लेकर बच्चे तक, उनकी निजी जिंदगी पर मीडिया की टिप्पणी, वह इस समय सबसे बड़े स्टार हैं'

पीटरसन ने रवि शास्त्री की बात पर जताई सहमति

Virat Kohli
Kevin Pietersen

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भी टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री की बात पर सहमति जताई है. ये दोनों खिलाड़ी इस दौर से गुजर चुके हैं. जिस दौर से इस समय विराट कोहली गुजर रहे हैं. उनका मानना है कि खिलाड़ी हमेशा फॉर्म में नहीं रह सकता. उसके लिए विराट कोहली को कुछ समय क्रिकेट को छोड़ देना चाहिए. तरोताजा होकर मैदान पर दोबारा शानदार एंट्री करें. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म को लेकर पीटरसन (Kevin Pietersen) ने कहा,

'विराट कोहली को छह महीने के लिए ब्रेक लेना चाहिए. सोशल मीडिया को बंद करना चाहिए और फिर से तरोताजा होकर मैदान पर लौटना चाहिए. जब फिर से स्टेडियम भरेंगे, आप उनको टीम में आने वाले 12, 24 या 36 महीने के लिए टीम में बने रहने की गारंटी दीजिए. विराट लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मैच में वह गोल्डन डक का शिकार हुए.'

Tagged:

Ravi Shastri Virat Kohli Latest News kevin pietersen Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.