"शोहरत की बीमारी से मैं मुक्त होना चाहता हूं", वृंदावन के दर्शन करते ही बदली विराट कोहली की सोच, दौलत-शोहरत से लेना चाहते हैं संन्यास!
"शोहरत की बीमारी से मैं मुक्त होना चाहता हूं", वृंदावन के दर्शन करते ही बदली विराट कोहली की सोच, दौलत-शोहरत से लेना चाहते हैं संन्यास!

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता देवांगत इरफान खान का बीते दिन यानी 8 जनवरी को जन्मदिन था। उनकी याद में बड़े-बड़े दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था। इसी बीच क्रिकेट गलियारों के स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी उन्हें याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इरफान का एक क्वोट शेयर किया। वृंदावन के दर्शन करके लौटे किंग कोहली की सोच में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। इसका अंदाजा उनके द्वारा हाल ही में शेयर किए गए पोस्ट से लगा जा सकता है। जिसके जरिए वो काफी कुछ कहने की कोशिश कर रहे हैं।

शोहरत एक बीमारी है- Virat Kohli

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) की श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के जरिए क्रिकेट मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं. टी20 सीरीज में उन्हें आराम दिया गया था. वहीं इस सीरीज के शुरू होने से पहले स्टार बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर एक फिलॉसफिकल पोस्ट शेयर किया है. दरअसल, उन्होंने इरफान खान का एक क्वोट शेयर किया है. घातक बल्लेबाज ने इरफान के साथ फोटो शेयर कर लिखा,

“शोहरत की चाहत एक बीमारी है और एक दिन मैं इस बीमारी से मुक्त होना चाहूंगा। इस ख्वाहिश से फ्री होना चाहूंगा। जहां फ़ेम कोई मायने नहीं रखता हो। जहां केवल जीवन का अनुभव करना और ठीक रहना ही काफी हो”

हाल ही में वृंदावन आश्रम पहुंचे थे Virat Kohli

Virat Kohli

इरफान पठान के क्वोट के अलावा विराट कोहली ने हॉलीवुड ऐक्टर टॉम हैंक्स का वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में टॉम को कहते हुए सुना जा रहा है कि,

“काश मुझे पता होता कि यह भी गुजर जाएगा। आपको फिलहाल बुरा लग रहा है? आपको गुस्सा आ रहा है? क्या आपको गुस्सा आ रहा है? यह भी गुजर जाएगा। आपको बहुत अच्छा लग रहा है। आपको लगता है कि आपको सभी उत्तर मालूम हैं।”

गौरतलब है कि विराट कोहली के ऐसे पोस्ट शेयर करने के बाद फैंस उनका मिजाज समझने की कोशिश कर रहे हैं। इसी के साथ बता दें कि बांग्लादेश सीरीज के बाद से ही ब्रेक पर हैं। वह हाल ही में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वमीका के साथ वृंदावन बाबा नीम करोली आश्रम गए हुए थे।

3 replies on ““शोहरत की बीमारी से मैं मुक्त होना चाहता हूं”, वृंदावन के दर्शन करते ही बदली विराट कोहली की सोच, दौलत-शोहरत से लेना चाहते हैं संन्यास!”

Comments are closed.