3. सचिन तेंदुलकर (8571 रन)
Cricket की दुनिया के सरताज और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में सबसे ज्यादा 463 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिनमें 49 शतकों व 96 अर्धशतकों के साथ सबसे ज्यादा 18,426 रन उनके खाते में दर्ज हैं।
90 के दशक में टीम इंडिया की उम्मीदों को अपने कंधों पर ढोने वाले सचिन ने 1990-1999 तक सबसे ज्यादा 8571 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने कुल 228 मैच खेले जिनकी 221 पारियों में 22 बार नाबाद रहते हुए व 43.07 की औसत के साथ ये रन बनाए हैं। साथ ही यह भी बता दें कि तेंदुलकर ने इस दौरान 24 शतक 44 अर्धशतक भी जड़े और उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 186 रहा।