टीम इंडिया-कोहली
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारतीय Cricket टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी के दीवाने पूरी दुनिया में हैं। अभी तो वो मौजूदा समय में भी युवाओं के लिए प्रेरक बन चुके हैं। सभी उनके जैसे ही बल्लेबाज बनने का सपना देखते हैं, कोहली के बल्ले से रन और शतक निकलते ही जा रहे हैं। यहां तक कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रन और शतक ले करीब भी वो पहुंच चुके हैं।

 सच तो यह है कि वर्तमान समय में उनसे बेहतर बल्लेबाज किसी भी प्रारूप में और कोई भी नहीं है। पिछले एक दशक में क्रिकेट में राज करने वाले विराट कोहली अन्य बल्लेबाजों से बहुत ही ज्यादा आगे निकल चुके हैं। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि कोहली के अलावा और कौन से बल्लेबाज हैं जिन्होंने पिछले कुछ दशकों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

4. डेसमंड हेंस (5892 रन)

haynes cricket

वेस्टइंडीज के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज डेसमंड हेंस ने अपने करियर में कुल 238 एकदिवसीय Cricket मैच खेले हैं, जिनमें 17 शतकों और 57 अर्धशतकों के साथ उनके खाते में 8648 रन दर्ज हैं। 1978 में वनडे क्रिकेट में हेंस ने पदार्पण किया है तबसे 80 के दशक (1980-1989) में अपने चरम पर थे, जिसमें उनके बल्ले से 5892 रन निकले थे।

 बता दें कि इस दौरान उन्होंने कुल 159 एकदिवसीय मैच खेले, जिनमें उन्होंने 158 परियां खेलीं और 22 बार नाबाद रहते हुए यह रन बनाए हैं। हालांकि इस दौरान कुल 4 बार वो जीरो पर आउट हुए थे। साथ ही यह भी बता दें कि इस दशक में हेंस ने 15 शतक व 33 अर्धशतकों के साथ 43.32 की औसत के साथ रन बनाए हैं।

Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse